ईरान के अखबार ने इस्रायल में मौजूद ‘टार्गेटस्’ की सूचि सार्वजनिक की

Israel-Bennett-Iran-Raisiतेल अवीव/तेहरान – इस्रायल की सेना का ईरान के खिलाफ एक गलत कदम इस्रायली शहरों को तबाह करेगा, यह इशारा ईरान सरकार के ‘तेहरान टाईम्स’ नामक अखबार ने दिया| साथ ही इस्रायल का नक्शा छापकर हर शहर, अहम संवेदनशील स्थान ईरान के मिसाइलों के दायरे में होने की धमकी इस अखबार ने दी है| साथ ही वियना बैठक में ईरान के खिलाफ सख्त भूमिका अपनाने के लिए इस्रायल यूरोपिय देशों से कर रहे आवाहन पर वर्णित अखबार ने आलोचना की|

Tehran-Timesइस्रायल के नेता और वरिष्ठ सेना अधिकारी पिछले कुछ दिनों से ईरान के परमाणु प्रकल्पों पर हमले करने के ईशारे दे रहे हैं| इस्रायल के रक्षामंत्री बेनी गांत्ज़ ने अमरीका जाकर ईरान पर हमला करने का दिन तय होने का संदेश भी दिया| तो इस गलती के लिए इस्रायल को काफी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, ऐसा ईरान के सेना अधिकारियों ने धमकाया था| साथ ही मार्च २०२० और जून २०२१ में सीरिया में रासायनिक हथियारों के प्रकल्प पर इस्रायल ने किए हमले ईरान के लिए इशारे थे, यह खबर इस्रायली सेना ने जारी की थी|

Iran-Missilesइस्रायल के इन इशारों पर ईरान से प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है| ईरान के ‘तेहरान टाईम्स’ ने इस्रायल के शहर ईरानी मिसाइलों नोक पर होने की बात स्पष्ट करनेवाला नक्शा और खबर प्रसिद्ध करके इस्रायल को धमकाया है| इस्रायल में ज्यादा आबादी वाले हर शहर को लाल बिंदू के स्वरूप में इस नक्शे में दिखाया गया है| साथ ही इस्रायल की हरएक सैन्य गतिविधि पर ईरान की बारिकी नज़र होने की जानकारी ईरानी अखबार ने रक्षाबलप्रमुख मेजर जनरल मोहम्मद बाघेरी के दाखिले से प्रसिद्ध की है|

तो, ईरान के सर्वोच्च नेता आयातुल्ला खामेनी के आठ वर्ष पहले के बयान का भी इस अखबार ने जिक्र किया है| इस्रायल ने ईरान पर हमला करने की गलती की तो अगले ही क्षण इस्रायल के तेल अवीव और हैफा शहर नष्ट किए जाएँगे, ऐसा इस अखबार ने धमकाया है| साथ ही इस्रायल ईरान से दूर ही रहे, यह सलाह भी इस अखबार ने दी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.