युद्ध-काल में भी अमरीका के शासक और विरोधी एक साथ नहीं होंगे – ‘प्रोसिडिंग्ज् ऑफ नैशनल एकाडमी ऑफ सायन्सस’ का इशारा

Us-war-time-2वॉशिंग्टन – अमरीका की राजनीति में ध्रुवीकरण तीव्र स्तर पर जा पहुँचने की संभावना है और इस स्तर से पीछे हटना मुमकिन नहीं है, यह इशारा शीर्ष अध्ययन मंड़ल ने दिया है| अमरिकी सेना और नैशनल सायन्स फाऊंडेशन ने निजी गुटों की सहायता से तैयार की हुई रपट के ज़रिये यह बात सामने आयी है| अमरीका में राजनीतिक ध्रुवीकरण इस हद तक जा पहुँचेगा कि युद्ध या महामारी के समय  भी दोनों पक्ष एकसाथ नहीं होंगे, यह इशारा अध्ययन कर्ता माइकल मैसी ने दिया|

Us-war-time-1‘पोलराइज़ेशन ऍण्ड टिपिंग पॉईंट’ नामक रपट में अमरीका के रिपब्लिकन और डेमोक्रैटिक पार्टी के बीच उभरे तीव्र वैचारिक मतभेद, पार्टियों की भूमिका और बढ़ रही असहिष्णुता का ज़िक्र किया गया है| ‘महामारी या ग्लोबल वॉर्मिंग जैसे मुद्दों पर अपनाई गई भूमिका भी बिल्कुल विरोधी है| किसी बड़े खतरे को लेकर दोनों पार्टियां साथ होने के बजाय इसका खतरा ही राजनीतिक ध्रुवीकरण का कारण बन सकता है’, यह दावा मैसी ने किया है|

‘प्रोसिडिंग्ज् ऑफ नैशनल एकेडमी ऑफ सायन्सेस’ में जारी की गई रपट में पार्टियों की विचारधारा, उनकी भूमिका और इससे उभर रहें विवाद की ‘न्यूक्लिअर रिऐक्टर’ की प्रक्रिया के समान होने का दावा भी किया गया है| किसी खास तापमान तक इस प्रक्रिया को काबू रखा जा सकेगा, लेकिन इसके बाद विस्फोट के स्वरूप में ‘मेल्टडाऊन’ होगा, यह दावा अध्ययन मंड़ल ने किया|

बीते साल से अमरीका में हुए चुनाव, न्यायिक नतीजे और अन्य मुद्दों पर डेमोक्रैट और रिपब्लिकन पार्टियां आमने-सामने आने की घटनाएँ हुई हैं| इस दौरान हिंसक मुठभेड़ होने के मामले भी हुए हैं| इस पृष्ठभूमि पर अमरीका के अध्ययन मंड़ल ने राजनीतिक ध्रुवीकरण को लेकर दिया इशारा ध्यान आकर्षित करता है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.