इस्रायल के गोलान से सीरिया पर हवाई हमलें – सीरिया की सरकार ने लगाया आरोप

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरदमास्कस – इस्रायल की गोलान पहाडीयों की सीमा से सीरिया में हवाई हमलें हुए है| लेकिन, सतर्क सीरियन हवाई सुरक्षा यंत्रणाओं ने इस्रायल के यह हमलें नाकाम किया है, यह दावा सीरिया के सरकारी मुखपत्र ने किया है| सीरियन सरकार की इस दावे पर इस्रायल प्रतिक्रिया देने से दूर रहा है| इसके पहले भी सीरिया ने इस्रायल पर रॉकेट हमलें करने के आरोप लगाए थे|

शुक्रवार की रात सीरिया की राजधानी दमास्कस के बाहरी हिस्से में हवाई हमलें हुए| वहां पर ‘अल किशवाह’ क्षेत्र में बडी तादाद में हवाई हमलें हुए और धमाकों की आवाज सुनाई देने का दावा सीरियन मुखपत्र और मानवाधिकार संगठन ने किया है| अल किशवाह में ईरान और हिजबुल्लाह के हथियारों का भंडार और हवाई सुरक्षा यंत्रणा तैनात है| इस वजह से इस्रायल ने फिर एक बार ईरान के लष्करी ठिकानों को लक्ष्य करने का दावा किया जा रहा है| साथ ही सीरिया की हवाई सुरक्षा यंत्रणा ने इस्रायल के हमलें नाकाम करने का दावा भी सीरियन सरकार ने किया है|

इस वर्ष में तीन बार इस्रायल ने सीरिया में ईरान के लष्करी ठिकानों को लक्ष्य किया था| इन हमलों में ईरान की लष्करी ठिकानों का बडा नुकसान होने की स्थिति सैटलाईट से प्राप्त हुए फोटो से स्पष्ट हो रही है| इस्रायल ने इनी हमलों के फोटो प्रसिद्ध किए थे| लेकिन, इस दौरान सीरियन मुखपत्र ने किए इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देने से इस्रायल दूर रहा है|

अमरिका ने गोलान पहाडियां इस्रायल का अधिकृत भूभाग होने का ऐलान करने से सीरिया और ईरान एवं हिजबुल्लाह से गोलान पर कब्जा करने की धमकियां दी जा रही है| ईरान ने गोलान पर हमलें करने की तैयारी भी की है, यह दावा ईरान के दो वरिष्ठ पत्रकारों ने दो दिन पहले किया था| इस वजह से गोलान क्षेत्र से इस्रायल हमलें कर रहा है, यह आरोप सीरिया कर रहा है और यह आरोप ध्यान आकर्षित कर रहा है| साथ ही सीरिया और ईरान के हस्तक गोलान के निकट के क्षेत्र में गतिविधियां कर रहे है, यह आरोप इस्रायल से किया जा रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.