ईरान और हिजबुल्लाह इस्रायल की गोलान पहाडियों पर कब्जा करने की तैयारी में – इस्रायली वृत्तसंस्था का दावा

Third World Warतेल अवीव: सीरिया में ईरान तथा ईरान से संबंधित लष्करी गुटों का नेतृत्व करनेवाले जनरल कासेम सुलेमानी ने हिजबुल्लाह के साथ इस्रायल के गोलान पहाड़ियों का कब्जा करने की तैयारी की है| जनरल सुलेमानी इनके नेतृत्व में ईरान ने सीरिया में शियापंथी सशस्त्र बलों का एक स्वतंत्र संगठन शुरू किया है| इस संगठन को साथ लेकर जनरल सुलेमानी ने इस्रायल के सीमा के पास बड़ी तादाद में अड्डे स्थापित करने का दावा इस्रायल के एक वृत्तसंस्था ने किया है| दौरान सीरिया से अमरिकी सेना की वापसी होने की संभावना बढ़ते समय ईरान की लष्करी गतिविधियां इस क्षेत्र में तनाव बढ़ा रही है|

२ दिनों पहले सीरिया में मानवाधिकार संगठन ने प्रसिद्ध किए रिपोर्ट में ईरान से शुरू लष्करी गतिविधियों के बारे में एक रिपोर्ट प्रसिद्ध किया गया| जिसमें सीरिया में अस्साद प्रशासन के सहयोग के लिए दाखिल हुए ईरान ने स्वतंत्र लष्करी संगठन निर्माण करना शुरू किया है, ऐसा कहा है| सीरिया के अलग-अलग हिस्सों से लगभग १२०० कट्टरपंथी शिया एक होने की जानकारी इस रिपोर्ट से मिली है| इससे व्यतिरिक्त ईरान ने हिजबुल्लाह की तरह इराक में अल-हश्द अल-शाबी तथा अफगानिस्तान में कट्टरपंथियों की एक संगठन बनाने का दावा इस संगठन की रिपोर्ट में किया गया है|

ईरान, हिजबुल्लाह, इस्रायल, गोलान पहाडियों, कब्जा, तैयारी, इस्रायली वृत्तसंस्था, दावासीरिया में ईरान के कुद्स फोर्स का नेतृत्व करनेवाले जनरल सुलेमानी यह कट्टरपंथियों के संगठन के मुख्य कमांडर हैं| सीरिया के संघर्ष में शामिल होने से पहले सीरिया और ईरान के अधिकारियों में हुई चर्चा के अनुसार ईरान में कट्टरपंथियों का गठबंधन निर्माण करने का दावा ईरान के सूत्रों ने किया है| ईरान सीरिया और यह कट्टर शियापंथी ऐसा त्रिकूट निर्माण करके अमरिका और इस्रायल की खाड़ी क्षेत्र के हितसंबंधो को चुनौती देने की योजना बनाई है| जनरल सुलेमानी ने सीरिया में बनाए अड्डे इसी त्रिकूट योजना का भाग होने की बात सीरियन मानव अधिकार संगठन ने कही है|

इस कट्टरपंथियों को साथ लेकर जनरल सुलेमानी ने इस्रायल के सीमा भाग में जासूसी शुरू की है| यह संगठन जनरल सुलेमानी की आंख और कान बनकर इस्रायल के सीमा के पास काम कर रही है, ऐसा इस्रायली वृत्त संस्था ने कहा है| तथा इनमें से कुछ कट्टरपंथियों को इस्रायल की गोलान पहाड़ियों की सीमा के पास तैनात किया गया है| सीरिया की दक्षिणी भाग दारा के पास जेझरील भाग में यह कट्टरपंथी गुट तथा ईरान के सैनिक एवं हिजबुल्लाह भी तैनात हैं| इस्रायल के कब्जे में होनेवाले गोलान पहाड़ियों पर वर्चस्व प्राप्त करना यह इन गुटो का मुख्य उद्देश होने की चेतावनी इस्रायली वृत्तसंस्थाने दी है|

कुछ दिनों पहले सीरियन राष्ट्राध्यक्ष अस्साद ने गोलान पहाड़ियों के पास लष्करी तैयारी बढ़ाने की बात घोषित की थी| यह लष्करी तैयारी सीरियन सैनिकों की ना होकर जनरल सुलेमानी इनके नेतृत्व में गोलान पर कब्जा प्राप्त करने के लिए तैयार हुए कट्टरपंथियों के गुट की है ऐसी आशंका इस्रायली वृत्त संस्था ने जताई है| दौरान पिछले दो महीनों के कालखंड में जनरल सुलेमानी तथा ईरान के लष्करी अधिकारी और हिजबुल्लाह की तरह नसरल्ला ने गोलान पहाड़ियों का कब्जा लेने की धमकी दी थी| इस पृष्ठभूमि पर इस्रायल ने भी वहां सेना की तैनाती बढ़ाई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.