सीरिया से दागे प्रक्षेपास्त्र इस्रायल के ‘डेव्हिड स्लिंग’ ने भेदे

जेरुसलेम: इस्रायल की गोलान पहाड़ियों की हवाई सीमा की सुरक्षा के लिए इस्रायल के लष्कर ने लगातार दूसरे दिन हवाई सुरक्षा यंत्रणा का इस्तेमाल किया है| सोमवार को सीरिया के सीमावर्ती इलाके से गोलान पर प्रक्षेपित हुए दो प्रक्षेपास्त्र को इस्रायल ने ‘डेव्हिड स्लिंग’ यंत्रणा की सहायता से भेदा था|

सीरिया, दागे प्रक्षेपास्त्र, इस्रायल, डेव्हिड स्लिंग, भेदे,  गोलान पहाड़िय, जेरुसलेम, लड़ाकू विमानप्रक्षेपास्त्र हमले के बाद सीरियन लड़ाकू विमान की इस्रायल की हवाई सीमा में घुसपैठ इस क्षेत्र का तनाव बढानेवाली घटना साबित हो रही है| पिछले कुछ महीनों से सीरिया की सीमारेखा से इस्रायल की गोलान पहाड़ियों के सीमा इलाके में रॉकेट, मॉर्टर्स के हमलों में बढ़ोतरी हुई है| आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के अंतर्गत यह रॉकेट्स इस्रायल की सीमा में गिर रहे हैं, ऐसा दावा सीरियन लष्कर कर रहा है| लेकिन इस्रायल को उकसाने के लिए और सीरिया के युद्ध में खींचने के लिए सीरिया की तरफ से यह हमले किए जा रहे हैं, ऐसा इल्जाम इस्रायल लगा रहा है|

इन रॉकेट हमलों को नाकाम करने के लिए इस्रायल ने गोलान सीमारेखा पर ‘डेव्हिड स्लिंग’, ‘पैट्रियोट’ और ‘आयर्न डोम’ इन तीन प्रकार की प्रक्षेपास्त्र भेदी यंत्रणाओं को तैनात किया है| इसमें से आयर्न डोम और पैट्रियोट का इस्तेमाल इससे पहले हुआ था| लेकिन सोमवार को सीरिया से मध्यम दूरी के प्रक्षेपास्त्र हमलों को नाकाम करने के लिए इस्रायल ने अपनी तीसरी प्रक्षेपास्त्र भेदी प्रणाली कार्यान्वित की है|

इसी दौरान, इसके अलावा इस्रायल लष्कर के टैंक भी गोलान इलाके में तैनात हैं| तभी सीरिया ने रशियन बनावट की ‘एसएस-२१’ यह हवाई सुरक्षा यंत्रणा सीमा के पास तैनात की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.