खाडी क्षेत्र में पहुंचे अमरिकी युद्धपोत डुबोएंगे – ईरान ने फिर से धमकाया

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंग्टन/तेहरान – अमरिका की विमान वाहक ‘यूएसएस अब्राहम लिंकन’ युद्धपोत अपने बेडे के साथ खाडी क्षेत्र में पहुंच चुकी है| इस युद्धपोत की तैनाती ईरान को चेतावनी देने के लिए ही होने का इशारा अमरिका ने पहले ही घोषित किया था| लेकिन, ईरान को इस युद्धपोत की परवाहन नही है, यह कहकर ईरान के सेना अधिकारियों ने अमरिकी युद्धपोत डुबोने की क्षमता ईरान रखता है, यह दावा किया था| ईरान से ऐसी धमकियां प्राप्त हो रही थी तभी अमरिका ने पर्शियन खाडी से सफर कर रहे विमानों को सावधानी बरतने की चेतावनी दी है|

पिछले सप्ताह में राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प इन्होंने ‘यूएसएस लिंकन’ और अन्य युद्धपोतों को ईरान के निकटके समुद्री क्षेत्र मं पहुंचने के आदेश दिए थे| इस आदेश के बाद अमरिका की यह युद्धपोत जल्द ही इस समुद्री क्षेत्र में दाखिल होंगी, यह कहा जा रहा था| लेकिन, उम्मीद से दो हफ्तें पहले ही ‘यूएसएस लिंकन’ और अन्य चार युद्धपोत शुक्रवार के दिन पर्शियन खाडी क्षेत्र में पहुंच चुकी है| इनमें से दो युद्धपोतों ने होर्मुझ की खाडी क्षेत्र में ईरान की गश्तीपोतों के सामने से सफर किया है और इन युद्धपोतों की तैनाती खाडी क्षेत्र में अपने मित्रदेशों को भरोसा दिलाने के लिए होने का ऐलान अमरिका कर रही है|

लेकिन, ‘यूएसएस लिंकन’ का आगमन और अन्य युद्धपोतों की तैनाती से हम पर असर नही हुआ है, यह दावा ईरान के ‘रिव्होल्युशनरी गार्डस्’ (आईआरजीसी) के उपप्रमुख मोहम्मद सालेह जोकर इन्होंने किया| पर्शियन खाडी क्षेत्र में तैनात अमरिकी युद्धपोतों को डुबोने के लिए ईरान छोटी दूरी की मिसाइल रखकर है| यह मिसाइल सहजता से अमरिकी युद्धपोतों को लक्ष्य करेंगे, ऐसा जोकर इनका कहना है| साथ ही ‘अमरिका की स्थिति काफी खराब हुई है| ईरान के साथ हुए युद्ध की अमरिका को काफी किमत चुकानी होगी और यह अमरिका सह नही सकेगी’, ऐसा ‘आईआरजीसी’ के उपप्रमुख जोकर इन्होंने डटकर कहा है|

इसके पहले भी ईरान ने अमरिकी युद्धपोतों पर हमलें करने की धमकी की थी| साथ ही अमरिका के अरब मित्रदेशों की ईंधन निर्यात पर्शियन खाडी से होने नही देंगे, यह इशारा ईरान ने दिया था| इस पर गंभीरता से संज्ञान लेकर अमरिका ने लिया दिखाई दे रहा है| ईरान ने अपनी गश्तीपोतों पर तैनात किए मिसाइल ईंधन टैंकर्स को लक्ष्य करेंगे, ऐसा अमरिकी अधिकारियों का कहना है|

इस दौरान, ईरान से रोजाना प्राप्त हो रही धमकीयों की पृष्ठभूमि पर अमरिका ने खाडी क्षेत्र में उडान करनेवाली स्थानिय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रवासी विमान सेवा कंपनीयों को सावधानी बरतने का इशारा दिया है| अगले समय में संघर्ष शुरू होता है तो ईरान से प्रवासी विमानों की पहचान करने में गलती हो सकती है| ऐसा हुआ तो प्रवासी विमानों की सुरक्षा खतरें में आएगी, ऐसा अमरिका ने कहा है| इस लिए प्रवासी विमानों ने सावधानी बरते और अन्य मार्ग के विकल्प का इस्तेमाल करें, यह सुझाव अमरिका ने रखा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.