ईरान ने परमाणु बम निर्माण की गति बढाई – इस्रायल के प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरजेरूसलम: ‘अबादेह के खुफिया परमाणु केंद्र में ईरान ने परमाणु बम निर्माण करने के प्रयोग शुरू किए है| अपने इन प्रयोग की जानकारी इस्रायल तक पहुंची है, यह एहसास होते ही ईरान ने सबुत मिटाने के लिए यह परमाणु केंद्र तबाह किया है| इसके आगे सिर्फ अंतरराष्ट्रीय दबाव ही परमाणु बम के निर्माण की दिशा में आगे बढ रहे ईरान को रोक सकता है’, यह दावा इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू ने किया| अंतरराष्ट्रीय माध्यमों के सामने ईरान के इस परमाणु केंद्र के सैटेलाईट से खिंचे गए फोटो प्रसिद्ध करके प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने ईरान के पक्ष में खडे रहनेवाले यूरोपिय देशों से निवेदन किया है|

पिछले वर्ष नेत्यान्याहू ने ईरान के ‘तुर्कझाबाद’ के वेअरहाउस में रखे परमाणु केंद्र से जुडे कागज, सीडीज्, उपकरण एवं अन्य अहम सामान की जानकारी माध्यमों के सामने रखी थी| ईरान खुफिया तरीके से परमाणु कार्यक्रम पर काम कर रहा है, यह दावा इस्रायली प्रधानमंत्री ने किया था| नेत्यान्याहू ने किए इन आरोपों का अमरिका ने भी समर्थन किया था| सोमवार के दिन भी प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने ईरान की गोपनीय परमाणु केंद्र से जुडी जानकारी देते समय पहली बार सैटेलाईट से लिए गए फोटो प्रसिद्ध किए|

ईरान के यह परमाणु केंद्र ‘नातांझ’ और ‘इसफहान’ से नजदिकी ‘अबादेह’ में होने की बात नेत्यान्याहू ने कही है| इस दौरान नेत्यान्याहू ने इस वर्ष जून और जुलाई महीने के दो फोटो प्रसिद्ध करके इस परमाणु केंद्र में हुए बदलाव की जानकारी दी| ‘परमाणु बम निर्माण का प्रयोग करने से पहले जून महीने में इस जगह पर परमाणु केंद्र था| लेकिन, प्रयोग पूरा होने के बाद ईरान ने यह केंद्र नष्ट करके सबुत ना मिल सके, इस दिशा में कोशिश की’, यह आरोप इस्रायली प्रधानमंत्री ने किया है|

अंतरराष्ट्रीय परमाणु उर्जा आयोग को उस जगह पर यूरोनियम के सबुत प्राप्त होने का दावा नेत्यान्याहू ने किया| ईरान ने संवर्धित यूरेनियम के लिए अतिप्रगत सेंट्रिफ्युजेस कार्यान्वित किए है, यह बात अंतरराष्ट्रीय परमाणु उर्जा आयोग ने भी स्वीकारी है, यह नेत्यान्याहू ने कहा है| लेकिन, ईरान के विदेशमंत्री जावेद झरिफ ने इस्रायली प्रधानमंत्री ने किया यह आरोप ठुकराया है| परमाणु हथियार रखनेवाला इस्रायल ईरान पर ऐसे झुठे आरोप कर रहा है, यह जवाबी आरोप ईरान के विदेशमंत्री ने किया है| इस्रायल को ईरान के साथ युद्ध करना है और नेत्यान्याहू और उनकी ‘बी टीम’ इसी के लिए साजिश कर रही है, यह आरोप झरिफ ने किया|

इस दौरान, पिछले हफ्ते में ही ईरान ने परमाणु हथियारों के लिए आवश्यक संवर्धित युरेनियम प्राप्त करने के लिए प्रगत सेंट्रिफ्युजेस कार्यान्वित होने का ऐलान किया था| वर्ष २०१५ में हुए परमाणु समझौते का उल्लंघन करके ईरान ने परमाणु हथियारों के लिए जरूरी संवर्धित युरेनियम की दिशा में कदम बढाने का आरोप अमरिका और इस्रायली अधिकारियों ने किया था| इसमें अब इस्रायल के प्रधानमंत्री ने किए नए आरोपों का इजाफा हुआ है|

अमरिका और इस्रायल ईरान के परमाणु कार्यक्रम संबंधी गंभीर आरोप कर रहे है और ऐसे में ईरान ने परमाणु समझौता बचाने के लिए यूरोपिय देशों के हाथ में अब ज्यादा समय नही रहा, यह इशारा दिया है| साथ ही परमाणु समझौता टुटने की तैयारी पूरी होने की बात कहकर ईरान ने आक्रामकता दिखाई थी| लेकिन, किसी भी स्थिति में ईरान को परमाणु बम से सज्जित होने नही देंगे, यह कहकर इस्रायल के नेता समय समय पर ईरान के विरोध में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को सतर्क करने की कोशिश कर रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.