‘जी ७’ बैठक में देखी गई चीन विरोधी आक्रामक भूमिका – यूक्रेन के राष्ट्राध्यक्ष जापान पहुंचे

 ‘जी ७’हिरोशिमा/मास्को – विश्व के उन्नत देशों के ‘जी ७’ गुट ने रशिया के बाद चीन को भी लक्ष्य किया है। ‘जी ७’ देशों की जनतंत्र की यंत्रणा और आर्थिक प्रगति में चीन हस्तक्षेप करने की कोशिश ना करें, ऐसी चेतावनी इस गुट ने जारी किए संयुक्त निवेदन में हैं। ‘जी ७’ गुट के देशों ने आर्थिक दबाव पर प्रत्युत्तर देने की ज़रूरत हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े उन्नत प्रौद्योगिकी की रक्षा को प्राथमिकता देनी होगी, यह भी इस निवेदन में घोषित किया गया है। यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए रशिया पर चीन अधिक दबाव बनाए, यह मांग भी ‘जी ७’ गुट ने की है।

इसी बीच, शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्राध्यक्ष वोलोदिमीर झेलेन्स्की चार्टर्ड विमान से जापान पहुंचे। शुक्रवार को अरब लीग की बैठक के लिए सौदी अरब पहुंचे झेलेन्स्की फ्रान्स सरकार ने मुहैया किए विमान से जापान पहुंचने पर आश्चर्य जताया जा रहा है। जापान पहुंचने के बाद यूक्रेन के राष्ट्राध्यक्ष ने ब्रिटेन, इटली एवं भारत के प्रधानमंत्री से मुलाकात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.