‘डीआर कांगो’ में प्रार्थना स्थल पर हुए बम विस्फोट में १७ की मौत

कंपाला – अफ्रीका के ‘डीआर कांगो’ के कासिंदी शहर में ईसाईयों के प्रार्थना स्थल पर आतंकियों ने बम हमला किया। इस हमले में १७ लोगों की मौत हुई। ‘आयएस’ से संबंधित ‘अलाईड् डेमोक्रैटिक फोर्सेस एडीएफ’ नामक संगठन ने इस विस्फोट को अंजाम दिया है, ऐसी आशंका भी जताई।

डेमोक्रैट रिपब्लिक ऑफ कांगो अर्थात ‘डीआर कांगो’ के उत्तरी किवू प्रांत के प्रार्थना स्थल भीड़ के समय बम विस्फोट किया गया। डीआर कांगो के राष्ट्राध्यक्ष ने इस हमले पर काफी गुस्सा व्यक्त करके आतंकियों पर सख्त कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं। युगांड़ा से भागकर डीआर कांगो के कुछ हिस्सों में छुपे एडीएफ’ ने यह विस्फोट करवाया, ऐसा दावा सेना कर रही है। युगांडा एवं डीआर कांगो की सरकार का तख्ता पलटने का इरादा रखकर ‘एडीएफ’  लगातार आतंकी हमले कर रहा है, यह आरोप लगाया गया था।

‘जीआर कांगों में छोटे बड़े १२० चरमपंथी, आतंकवादी और विद्रोहियों के गिरोह हैं। इनमें से एडीएफ ही सबसे बडा आतंकी संगठन है और ‘एडीएफ’ के आतंकियों ने स्थानीय लोगों की भीषण हत्याएं की थीं।

मराठी

Leave a Reply

Your email address will not be published.