अमरिकी विदेशमंत्री पोम्पिओ की सौदी यात्रा के दौरान ही येमन के हौथी बागियों ने किए सौदी पर मिसाइल हमलें

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

रियाध – येमन में स्थित हौथी बागियों ने गुरूवार देर रात के बाद सौदी अरब पर बैलेस्टिक मिसाइलों का बडा हमला किया| पर, चौकन्ना सौदी की हवाई सुरक्षा यंत्रणा ने हौथी के यह मिसाइल हमलें उधेड दिए| अमरिका के विदेशमंत्री माईक पोम्पिओ फिलहाल सौदी की यात्रा पर है और इसी दौरान हौथी बागियों ने यह हमला करने का साहस दिखाया है| हौथी बागियों के यह हमलें अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन होने का आरोप सौदी कर रहा है|

सौदी अरब की सेना ने सरकारी वृत्तसंस्था से साझा की हुई जानकारी के अनुसार गुरूवार देर रात करीबन १२.३० बजे यह मिसाइल हमला करके हौथी बागियों ने आम नागरिकों को लक्ष्य करने के तैयारी में थे, यही बात दिखाई देने का दावा सौदी की सेना ने किया है| इस हमले के दौरान छोडे गए मिसाइल सौदी के कौनसे शहर को लक्ष्य करने के लिए छोडे गए थे, इस का ब्यौरा देने से सौदी की सेना दूर रही है| पर, पश्चिमी माध्यमों के अनुसार सौदी के ईंधन से भरेंयांबूशहर की दिसा में इन मिसाइलों का रुख था

सौदी की सेना की हवाई सुरक्षा यंत्रणा ने सफल कार्रवाई करके बैलेस्टिक मिसाइलों के यह सभी हमलें उधेड दिए| सौदी की सेना ने हौथी बागियों के यह मिसाइल हमलें रोकने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध हुआ है| अमरिका के विदेशमंत्री सौदी की विशेष यात्रा कर रहे है और तभी हौथी बागियों ने यह हमलें करने से इस ओर अधिक गंभीरता से देखा जा रहा है|

अमरिका के विदेशमंत्री पोम्पिओ ने गुरूवार के दिन राजे सलमान और क्राउन प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की थी| इस दौरान ईरान के मुद्दे को प्राथमिकता देने की बात सौदी एवं अमरिकी यंत्रणाओं ने स्पष्ट की थी| इस बातचीत का ब्यौरा अभी सामने आया नही है| पर, इस बातचीत के बाद पोम्पिओ ने सौदी में स्थित अमरिका के लष्करी अड्डे एवं पॅट्रियॉट मिसाइल यंत्रणा के ठिकाने पर जाकर मुआयना किया| इसके बाद शुक्रवार की दोपहर पोम्पिओ ओमान पहुंचे|

गौरतलब है की पिछले वर्ष हौथी बागियों ने सौदी के अलग अलग ठिकानों पर मिसाइल और राकेट हमलें किए है| साथ ही सौदी के हवाई अड्डों पर ड्रोन हमलें करने की खबरें भी प्रसिद्ध हुई थी| ईरान हौथी बागियों को सौदी एवं यूएई को चुनौती देनेवाले हथियार प्रदान कर रहा है, यह आरोप अमरिका और सौदी कर रहे है| कुछ दिन पहले अरब सागर में अमरिकी युद्धपोत ने येमन की दिशा में हथियार भर कर जा रहा ईरान का जहाज कब्जे में किया था| पर, ईरान उसके विरोध में लगे गए सभी आरोप ठुकरा रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.