सौदी का प्रत्युत्तर प्राप्त होने पर हौथी बागियों ने फिर से किए ड्रोन हमलें – हमलें उधेडने का सौदी ने किया दावा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तररियाध/सना – सौदी अरब के अभा हवाईअड्डे पर हुए मिसाईल हमले के कारण कडी आलोचना हो रही है तभी हौथी बागियों ने फिर से सौदी में ड्रोन हमलें करने की बात सामने आयी है| इन हमलों में अभा हवाईअड्डे के साथ खमिश मुशेत शहर को लक्ष्य करने की कोशिश की गई| लेकिन हौथी बागियों के यह हमलें उधेडने का दावा सौदी अरब ने किया है| हौथी बागियों से लगातार हो रहे इन हमलों से सौदी की सुरक्षा और हौथी बागियों के विरोध ें शुरू मुहीम पर सवाल खडा किया गया है|

बुधवार के दिन येमन के हौथी बागियों ने सौदी अरब के अभा हवाईअड्डे पर मिसाइल और राकेट की सहायता से बडा हमला किया| इस हमले में २६ लोग जख्मी हुए है और इनमें से कुछ लोगों की स्थिति गंभी होने की बात कही गई है| हौथी बागियों ने किए इस हमले को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कडी प्रतिक्रिया उमड रही है| संयुक्त राष्ट्रसंघ ने इस हमें की कडी निंदा करते समय इस हमले से राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक सुरक्षा को गंभीर खतरा निर्माण होने का इसारा दिया है| वही, यूरोपिय महासंघ ने हवाईअड्डे पर मिसाइल का हमला स्वीकारना मुमकिन नही है और यह उकसाने की हरकत होने की आपत्ति जताई है| साथ ही इस हमले से येमन की सियासी प्रक्रिया को झटका लगने का इशारा भी दिया है|

अभा हवाईअड्डे पर हुए इस हमले के बाद सौदी अरब ने गुरूवार के सुबह येमन की राजधानी सना के निकट हवाई हमलें करने का समाचार है| हौथी बागियों के ‘अल मसिराह टीव्ही’ इस समाचार चैनल यह जानकारी दी| हवाई हमलों में किसी भी प्रकार का जानोमाल का नुकसान ना होने का दावा किया जा रहा है| लेकिन, हौथी बागियों ने सौदी के इस हमले को तुरंत जवाब देते समय फिर एक बार अभा हवाईअड्डे पर हमला किया|

इस दौरान अभा हवाईअड्डे के साथ ही खमिश मुशेत शहर को भी लक्ष्य किया गया| हवाईअड्डा और शमिश मुशेत शहर पर पांच ड्रोन्स छोडे गए थे| खमिश मुशेत शहर में सौदी अरब का हवाईअड्डा होने से वहां पर किया गया हमला ध्यान आकर्षित करता है| हौथी बागियों ने यह हमला किया है, यह दावे किए गए है, फिर भी सौदी अरब ने ड्रोन हमलें की कोशिश नाकाम करने की जानकारी दी है| सौदी वायुसेना और एअर डिफेन्स फोर्सेस ने पांच ड्रोन्स रोककर नष्ट करने की जानकारी सौदी माध्यमों ने जारी की है|

सौदी में लगातार हुए हमलों से हौथी बागियों की ताकद में बढोतरी होने की बात फिर से दिखाई दी है| हौथी बागियों को ईरान की सहायता प्राप्त हो रहे है, इससे जुडे सबुत सौदी ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने रखे है| पिछले चार वर्षों से सौदी अपने मित्रदेशों की सहायता से येमन पर हमलें कर रहा है| लेकिन, इसके बावजूद सौदी को सफलता प्राप्त नही हुई है| इस पृष्ठभूमि पर एक ही हफ्ते में हुए चार हमलों से सौदी की येमन में शुरू मुहीम और अंतर्गत सुरक्षा को लेकर सवाल खडा हुआ है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.