अमरिका ने ईरान पर हमला किया तो भूमध्य समुद्र से हिंद महासागर तक जवाब देंगे – ईरान के वरिष्ठ अधिकारी ने धमकाया

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

तेहरान: ‘ईरान खाडी क्षेत्र का अजेय देश है| अमरिका ने हमारे विरोध में कोई भी साजिश करने करने का विचार भी किया तो अमरिका को भूमध्य समुद्र से रेड सी और हिंद महासागर क्षेत्र तक परिणाम भुगतने होंगे’, ऐसी धमकी ईरान के ‘मेजर जनरल याह्या रहिम सफावी’ ने दी है| ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयातुल्लाह खामेनी के भरोसेमंद यह सफावी की पहचान है|

‘खाडी क्षेत्र की गतिविधियों पर बारीकी से नजर, लष्करी सामर्थ्य और दो लाख शहिदों का बलिदान, इस वजह से ईरान खाडी क्षेत्र में अजेय देश के तौर पर पहचाना जाता है| इस ईरान का नेतृत्व शूर नेता और ताकदवर सेना के हाथ में है| इस वजह से अमरिका ने ईरान के विरोध में एक कदम बढाया तो इस क्षेत्र में उथल पुथल करवाएंगे’, यह धमकी सफावी ने शुक्रवार के दिन दी| साथ ही अमरिका ने खाडी क्षेत्र से वापसी किए बिना इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता स्थापित नही होगी, यह दावा भी सफावी ने किया|

सफावी के बाद ईरान के विदेशमंत्री झरिफ ने सौदी अरब, संयुक्त अरब अमिरात (यूएई) और अरब मित्रदेशों को धमकाया है| सौदी और सौदी के खाडी क्षेत्र के मित्रदेश अमरिका के बल पर युद्ध कर रहे है, यह टिपणी भी झरिफ ने लगाई| सौदी और मित्रदेश आखरी अमरिकी सैनिक होने तक युद्ध करते रहेंगे, ऐसा झरिफ ने कहा है|

इस दौरान, सौदी अरब के ‘अबकैक’ और ‘खुरैस’ इन ईंधन क्षेत्रों पर पहुए हमलों के लिए ईरान ही जिम्मेदार होने का आरोप अमरिका, सौदी, ब्रिटेन और फ्रान्स कर रहे है| सौदी ने इससे जुडे सबुत भी सामने रखे है और ईरान के हमलें यानी युद्ध का ऐलान है, ऐसा अमरिकी विदेशमंत्री माईक पोम्पिओ ने कहा था| इसी बीच, ईरान पर हमला करने के लिए अमरिका ने बंदूक तैयार रखी है, यह घोषणा भी अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने की थी| वही, सौदी अरब के क्राउन प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान ने अपने देश पर हुए हमलों को जवाब देने के लिए सौदी तैयार और सक्षम होने की बात कही थी|

 

अमरिका और इस्रायल पर भीषण हमलें करें – ईरान के अधिकारी ने उकसाया

बगदाद: ईरान के ‘कुदस् फोर्सेस’ के प्रमुख एवं इराक-सीरिया में प्रभाव रखनेवाले वरिष्ठ सेना अधिकारी ‘जनरल कासेम सुलेमानी’ ने इराक में मौजुद ईरान से जुडे गुटों को अमरिका और इस्रायल पर भीषण हमलें करने के आदेश दिए है| सुलेमानी ने इस सप्ताह में इराक की यात्रा करके ‘पॉप्युलर मोबिलायझेशन फ्रंट’ (पीएमएफ) इस ईरान से जुडे गुट को यह हमलें करने के आदे दिए है, यह दावा जॉर्डन के एक साप्ताहिक पत्रिका ने किया है|

‘पीएमएफ’ के आतंकी ईराक में मौजुद अमरिकी सैनिक एवं इस्रायल पर हमलें करें, यह सूचना सुलेमानी ने दी है, ऐसा इस साप्ताहिक पत्रिका ने प्रसिद्ध किया है| इराक, सीरिया में ईरान के ‘रिवोल्युशनरी गार्डस्’ और ‘कुदस् फोर्सेस’ का नेतृत्व सुलेमानी करते है| पिछले कुछ वर्षों से सुलेमानी के नेतृत्व में इराक, सीरिया में ईरान से जुडे गुटों की बडी फौत तैयार हुई है| ‘पीएमएफ’ यह इराक और सीरिया में प्रबल आतंकी संगठन है| पिछले कुछ हफ्तों में इस्रायल और सौदी अरब ने ईरान से जुडे इस गुटों के सीरिया और इराक में बने ठिकानों पर बडे हमलें किए है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.