अस्साद हुकूमत और रशिया के हमलों की वजह से सीरियन जनता का खून बहेगा – संयुक्त राष्ट्रसंघ का इशारा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

जेनीवा/अंकारा – अस्साद हुकूमत और रशिया ने सीरिया के इदलिब में शुरू किए हमलें समय पर ही रोकना आवश्यक है| नही तो इस हिंसा में सीरियन जनता का खून बहेगा, ऐसा इशारा संयुक्त राष्ट्रसंघ ने दिया है| पर, सीरियन जनता पर बने संकट के लिए तुर्की जिम्मेदार होने का आरोप रशिया ने किया है| इसी बीच, इदलिब के संघर्ष में तुर्की ने अहम शहर हाथ से खोया है और सीरियन हुकूमत को रोकने के लिए राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने जर्मनी और फ्रान्स के राष्ट्राध्यक्ष के सामने सहायता प्राप्त करने के लिए निवेदन पेश किया है|

सीरियन सेना ने गुरूवार के दिन इदलिब केनायबरशहर पर कब्जा किया| अलेप्पो और राजधानी दमास्कस को जोडनेवालेएममहामार्ग पर नियंत्रण रखने के लिए नायरब शहर पर कब्जा होना अस्साद हुकूमत के लिए अहम था| पर, इस शहर में तुर्की से जुडे बागी एवं आतंकियों का प्रभाव था| पिछले चार दिनों से  और रशिया ने नायरब पर किए हमले में १०० से भी अधिक आतंकी एवं तुर्की से जुडे बागी मारे गए है| इसी कार्रवाई में तुर्की के दो सैनिक भी ढेर हुए थे

इससे गुस्सा हुए तुर्की ने अमरिका के सामनेपैट्रियॉटहवाई सुरक्षा यंत्रणा देने की मांग रखी थी| अमरिका से इसपर सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त ना होने से राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने जर्मनी की चान्सेलर मर्केल और फ्रान्स के राष्ट्राध्यक्ष मैक्रॉन से बातचीत की है| अस्साद हुकूमत ने इदलिब में लगाया जोर कम करने के लिए दोनों यूरोपिय देश सहायता करें, यह निवेदन एर्दोगन ने किया है| मर्केल और मैक्रॉन इन दोनों नेताओं ने सीरिया के मुद्दे पर शीघ्र बैठक करने का निवेदन किया है|

इसके बाद शुक्रवार के दिन संयुक्त राष्ट्रसंघ के मानवीय सहायता विभाग ने अस्साद हुकूमत और रशिया के विरोध में आरोप रखा| सीरियन सेना और रशिया इदलिब में जनता को लक्ष्य कर रहे है, यह आरोप इस विभाग के प्रवक्ता जेन्स लाएर्के ने किया| इदलिब में जारी संघर्ष की वजह से नौ लाख लोग विस्थापित हुए है और इनमें से ६० प्रतिशत जनता सीरिया और रशिया की हवाई हमलों की कैंची में फंसे होने की बात लाएर्के ने कही है| ‘इदलिब में जारी यह संघर्ष समय पर रोका नही तो सीरिया और रशिया के हमलों में सीरियन जनता का काफी खून बहेगा, यह इशारा लाएर्के ने दिया है| साथ ही इदलिब में मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए राष्ट्रसंघ तुर्की की मदद लेगी, यह भी लाएर्के ने स्पष्ट किया|

इसी बीच, रशिया ने संयुक्त राष्ट्रसंघ ने लगाए यह आरोप ठुकराए है| इदलिब में सीरियन शरणार्थियों पर गिरे इस संकट के लिए तुर्की ही जिम्मेदार होने का आरोप रशिया के रक्षा मंत्रालय ने रखा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.