जापान की विध्वंसक पर्शियन खाडी की दिशा में

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

टोकीयो – पर्शियन खाडी में अमरिका और ईरान के बीच तनाव में बढोतरी हो रही है तभी जापान की ‘ताकानामी’ विध्वंसक इस समुद्र क्षेत्र की दिशा में आगे बढ चुकी है| प्रधानमंत्री एबे शिंजो की मौजुदगी में यह विध्वंसक २०० नौसैनिकों समेत होर्मुझ की खाडी में गश्त करने के लिए निकली है|

‘इस समुद्री क्षेत्र में जापान के हितसंबंधों की सुरक्षा, इस विध्वंसक का उद्देश्य रहेगा’, यह ऐलान प्रधानमंत्री एबे ने किया है| अमरिका ने पर्शियन खाडी में गठित की हुई नौसेना के संयुक्त गठबंधन में अपनी विध्वंसक शामिल नही होगी, यह जापान ने काफी पहले ही स्पष्ट किया था|

राजधानी टोकीयो के ‘योकोसूका’ बंदरगाह से रविवार के दिन जापानी विध्वंसक ने ओमान की खाडी की दिशा में अपना सफर शुरू किया| यह विध्वंसक ओमान की खाडी में ही तैनात रहेगी| साथ ही अरब समुद्र से एडन की खाडी के समुद्री क्षेत्र में जापानी विध्वंसक गश्त करेगी| जापान की अर्थव्यवस्था ईंधन पर निर्भर है और ईरान एवं खाडी के अन्य देशों से जापान काफी मात्रा में ईंधन की आयात करता है| इस वजह से संबंधित समुद्री क्षेत्र से सफर करनेवाले अपने ईंधन टैंकर एवं व्यापारी जहाजों की सुरक्षा का जिम्मा अपनी विध्वंसक पर रहेगा, यह बात प्रधानमंत्री एबे ने स्पष्ट की| 

इससे पहले ही वर्णित समुद्री क्षेत्र में जापान के दो गश्तीपोत तैनात है| अपनी लष्करी नीति में आत्मरक्षात्मक भूमिका अपनानेवाला जापान तिसरें देशों के तनाव में भूमिका स्वीकार ने से दूर रहा है| ऐसी स्थिति में पर्शियन खाडी में अमरिका और ईरान में तनाव बढ रहा है?और ऐसे में जापान ने अपने विध्वंसक, गश्तीपोत ना भेजें, यह मांग प्रधानमंत्री एबे के विरोधकों ने रखी थी| पर, पिछले वर्ष इसी समुद्री क्षेत्र में जापान के ईंधन टैंकर पर राकेट हमला हुआ था| इसका दाखिला देकर एबे ने वर्णित समुद्री क्षेत्र में विध्वंसक तैनात करने का निर्णय किया है|

इसी बीच, ईरान की आक्रामकता के विरोध में अमरिका ने पर्शियन खाडी में मित्रदेशों की नौसेना का दल तैनात करने का ऐलान किया था| इसके बाद अमरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया के विध्वंसकों ने इस समुद्री क्षेत्र में गश्त शुरू की है| अब जापान ने भी इस क्षेत्र में अपने विध्वंसक तैनात करने से इस समुद्री क्षेत्र की सुरक्षा का मसला और भी संवेदनशील होने के संकेत प्राप्त हो रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.