उत्तर कोरिया ने किया दो मिसाइलों का परीक्षण – अमरिका से ‘एजिस’ यंत्रणा खरीदने का दक्षिण कोरिया ने किया तय

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरसेउल: दक्षिण कोरिया ने दिया हुआ शांतिवार्ता का प्रस्ताव ठुकराने के बाद उत्तर कोरिया ने शुक्रवार के दिन दो मिसाइलों का परीक्षण किया| दक्षिण कोरिया के साथ किसी भी प्रकार की बातचीत करना व्यर्थ होगा, यह आलोचना करके उत्तर कोरिया ने इन परीक्षणों का समर्थन किया| पिछले महीने से उत्तर कोरिया ने छह मिसाइल परीक्षण करके इस क्षेत्र में तनाव बढाया है| उत्तर कोरिया की मिसाइल परीक्षणों से अपनी सुरक्षा को किसी भी तरह से खतरा ना हो, इस लिए दक्षिण कोरिया ने भी अमरिका से प्रगत ‘एजिस’ राडार यंत्रणा खरीद ने के लिए गतिविधियां शुरू की है|

कुछ घंटों पहले ही दक्षिण कोरिया ने अपने पडोसी देश को शांतिवार्ता का प्रस्ताव दिया था| अमरिका की तरह उत्तर कोरिया हमसे भी बातचीत करें, यह निवेदन दक्षिण कोरिया के राष्ट्राध्यक्ष ने किया था| यह शांतिवार्ता कामयाब हुई तो वर्ष २०१४५ तक दोनों कोरियन देश फिर से एक होंगे, यह दावा भी दक्षिण कोरियन राष्ट्राध्यक्ष ने किया था| लेकिन, अमरिका के साथ युद्धाभ्यास करनेवाले दक्षिण कोरिया ने दिया शांतिवार्ता का यह प्रस्ताव व्यर्थ है, यह आलोचना उत्तर कोरिया ने की| अमरिका के साथ युद्धाभ्यास करना दक्षिण कोरिया को बंद करना होगा, यह मांग उत्तर कोरिया ने की है|

इसके बाद शुक्रवार की सुबह उत्तर कोरिया की सेना ने ‘कांगवोन’ प्रांत से दो मिसाइलों का परीक्षण किया| छोटी दूरी के यह मिसाइल २३० किलोमीटर दूरी पर ‘सी ऑफ जापान’ में गिरें| यकायक किए गए इस परीक्षण की वजह से किसी भी प्रकार का नुकसान नही हुआ है| बल्कि इस दौरान इन मिसाइलों ने अपनी समुद्री सीमा का भंग नही किया है, ऐसा जापान ने कहा है| लेकिन, उत्तर कोरिया के इस परीक्षण से जापान और दक्षिण कोरिया में तनाव बना है|

पिछले दो सप्ताहों से उत्तर कोरिया ने एक ही समुद्री क्षेत्र में जापान की दिशा में छह मिसाइल प्रक्षेपित करने से दक्षिण कोरिया और जापान हथियारों की तैयारी बढाने पर जोर देने लगे हैं|

दक्षिण कोरिया ने मिसाइलों की खोज करनेवाली राडार यंत्रणा एवं मिसाइल विरोधी ‘एजिस’ यंत्रणा खरीद करने का तय किया है| इस वजह से दक्षिण कोरिया की हवाई सुरक्षा में बढोतरी होगी और उत्तर कोरिया की गैरजिम्मेदाराना हरकत को जवाब देना आसान होगा, यह दावा दक्षिण कोरिया के अधिकारी कर रहे है|

इस दौरान यह यंत्रणा जापान में तैनात है| ‘एजिस’ से सज्जित युद्धपोत का इस्तेमाल अमरिका कर रही है और जापान ने भी अमरिका से अपनी हवाई सुरक्षा के लिए ‘एजिस’ राडार यंत्रणा की खरीद की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.