सीरिया से लौटनेवाले आतंकियों से भी अधिक खतरनाक होंगे ब्रिटेन के जेलों से रिहा होनेवाले चरमपंथी – ब्रिटेन के भूतपूर्व पुलिस अफसर का इशारा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

लंदन – सीरिया से ब्रिटेन में लौटनेवाले आतंकियों से भी अधिक आतंकवाद के आरोपों के तहेत ब्रिटेन के कारागार में बंद औ जेल से बाहर निकल रहे चरमपंथी ब्रिटेन के लिए खतरनाक होंगे, यह चौकानेवाली चेतावनी ब्रिटेन के भूतपूर्व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सर मार्क रॉली ने दी है| रविवार के दिन ब्रिटेन की राजधानी लंदन में हुए आतंकी हमले की पृष्ठभूमि पर सर रॉली की यह चेतावनी ध्यान आकर्षित करेवाली साबित होती है| रविवार के हादसे के लिए जिम्मेदार ‘आयएस’ समर्थक हमलावर कुछ दिन पहले ही जेल से रिहा हुआ था|

रविवार के दिन राजधानी लंदन में ‘स्ट्रीथैम’ क्षेत्र में सुदेश ममूर फराज अम्मान इस २० वर्ष के आतंकी ने चाकू से हमला किया था| इस हमले में तीन लोग घायल हुए है और इनमें से एक की प्रकृति गंभीर है| लंदन पुलिस की कार्रवाई में फराज अम्मान ढेर होने की जानकारी दी गई है| 

फराज अम्मान को वर्ष २०१८ में ३.२५ वर्ष कारावास की सजा सुनाई गई थी| पर, अदालत में दाखिल की गई याचिका के बाद उसे पिछले हफ्ते में रिहा किया गया था| इसके बाद रविवार के दिन उसने फिर से आतंकी हमला करने से ब्रिटेन की सुरक्षा व्यवस्था और न्याय व्यवस्था पर कडी आलोचना हो रही है| इसी पृष्ठभूमि पर ब्रिटेन के वरिष्ठ अफसर ने देश के जेलों में बंद आतंकियों को लेकर दी यह चेतावनी अहमियत रखती है|

कुछ महीने पहले उस्मान खान इस आतंकी ने लंदन ब्रिजपर किए हमले में दो लोगों की मौत हुई थी| उस्मान खान इस आतंकी को भी न्यायालयिन प्रक्रिया से रिहा किया गया था| जेल से रिहा हुए आतंकी ने ही फिर से हमला करने से ब्रिटीश न्याय व्यवस्था गलत तरीके से निर्णय सुना रही है, ऐसी नाराजगी ब्रिटेन में व्यक्त हो रही है|

इसी पृष्ठभूमि पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन ने आतंकियों के सुनाई जा रही सजा की प्रक्रिया में बदलाव करने के संकेत दिए है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.