सीरिया में ईरान के ठिकानों पर इस्रायल के हमलें – ईरान और हिजबुल्लाह के जवान ढेर होने की आशंका

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरदमास्कस – इस्रायल के लड़ाकू विमानों ने सीरिया के ‘हमा’ प्रांत में हवाई हमले किए है, यह आरोप सीरिया के सरकारी वृत्तसंस्था ने किया है| मसयाफ क्षेत्र में अपने लष्करी अड्डे पर इस्रायल ने हमलें करने की बात सिरियन वृत्तसंस्था ने कही है| पर ब्रिटेन स्थित मानव अधिकार संगठन तथा सीरिया के बागी संगठन ने दिए जानकारी के अनुसार इस्रायल ने मसयाफ में ईरान के लष्करी अड्डे पर हमला किया है| जिसमें ईरान एवं हिजबुल्लाह की बहुत बड़ी जीवितहानि होने की बात कही जा रही है| इस्रायल ने इस बारे में प्रतिक्रिया देने की बात टाली है|

पिछले कुछ वर्षों में इस्रायल ने सीरिया में २०० से अधिक हवाई हमलें किए हैं| इनमें अधिकतम हवाई हमलों की जिम्मेदारी इस्रायल ने नहीं स्वीकारी है| पर पिछले कुछ महीनों से इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू और इस्रायल का लष्कर उजागर तौर पर सीरिया में कार्रवाई की जिम्मेदारी का स्वीकार कर रहे हैं| साथ ही सीरिया में ईरान एवं हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले शुरू रहेंगे, ऐसा भी स्पष्ट किया है|

सना इस सीरिया के सरकारी वृत्त माध्यम द्वारा प्रस्तुत किए जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात इस्रायल के विमानों ने हमा प्रांत में मसयाफ शहर पर हमलें किए| सीरिया के लष्करी अड्डे को लक्ष्य करके इस्रायल ने यह हमलें किए थे| पर सतर्क सीरिया की हवाई सुरक्षा यंत्रणा ने इस्रायल के हमलें सफल नही होने दिए| इस्रायल के विमानों ने छोडा एक राकेट गिरकर ३ जवान जख्मी होने की बात सना ने कही है|

पर ब्रिटेन स्थित मानव अधिकार संगठन तथा सीरिया में बागियों ने सना के यह दावे ठुकराए हैं| फरवरी महीने में इस्रायल के उपग्रह ने मसयाफ में ईरान के लष्करी अड्डे के फोटोग्राफ्स प्रसिद्ध किए थे| इस लष्करी अड्डे पर इस्रायली विमानों ने हमलें करने की बात दोनों सूत्रों ने कही है| इस हवाई हमलें में मसयाफ में ईरान के लष्करी अड्डे का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है और हमले के समय में इस अड्डे पर ईरान के जवान तथा हिजबुल्लाह के आतंकवादी भी उपस्थित थे| इसकी वजह से इस हमले में काफी संख्या में जीवितहानी हुई हैं और १७ लोग जख्मी होने की बात ब्रिटेन स्थित मानव अधिकार संगठन ने कही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.