‘आईएस’ यूरोप में पैरिस एवं मैंचेस्टर की तरह आतंकी हमलें करेगी

Third World Warलंदन/बर्लिन: इराक और सीरिया में हुई हार के बाद यूरोप पहुंचे ‘आईएस’ के आतंकी ‘पैरिस’ और ‘मैंचेस्टर’ में आतंकी हमलें दोहराने का षडयंत्र कर रहे है| ब्रिटीश माध्यमों ने इस संबंधी वृत्त प्रसिद्ध किया है और उसमें यूरोप में हमलें करने की जिम्मेदारी ‘अबु खबब अल मुहाजिर’ पर दी गई है, यह दावा किया गया है| यह जानकारी सामने आ रही है, तभी जर्मनी की अंतर्गत गुप्तचर यंत्रणा ने भी देश में ‘आईएस’ के आतंकी हमले के खतरे में बढोतरी होने का इशारा दिया है|

सीरिया में तबाही मचा रही ‘आईएस’ की हार होने की बात अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प इन्होंने पिछले महीने में ही घोषित की थी| इस हार के पहले सीरिया एवं इराक से ‘आईएस’ के आतंकी यूरोप वापिस लौटना शुरू होने की जानकारी प्राप्त हुई थी| वर्ष २०१५ से यूरोप में घुसपैठ कर रहे शरणार्थियों के झुंड से भी ‘आईएस’ के कई आतंकियों ने यूरोप में घुसपैठ की है, यह डर यूरोपीय सुरक्षा यंत्रणा ने जताई थी| चार महीनें पहले अंतरराष्ट्रीय संगठन ‘इंटरपोल’ ने भी ‘आईएस २.०’ यह जिक्र करके नए आतंकी हमलों के खतरों की ओर ध्यान आकर्षित किया था|

आईएस, यूरोप, पैरिस, मैंचेस्टर, आतंकी हमलें, करेगी, लंदन, बर्लिन‘आईएस’ की इराक और सीरिया में हार होने के बाद इस संगठन की गतिविधियों की जानकारी बडी मात्रा में हाथ लगी है और नए षडयंत्र के धागे भी इसीसे प्राप्त होने की बात कही जा रही है| ब्रिटीश माध्यमों ने इनमें से कुछ कागजों के हवाले से ‘आईएस’ के नए हमलों का इशारा दिया है| ‘आईएस’ प्रमुख ‘अल बगदादी’ और उपप्रमुख एवं अन्य छह नेताओं का जिक्र होनेवाले एक पत्र का संदर्भ इसमें दिया गया है| इस पत्र में ‘आईएस’ द्वारा किए जानेवाले आतंकी हमलों का जिक्र ‘ऑपरेशन्स’ इस नाम से किया गया है|

सीरिया में हुई हार के बाद ‘आईएस’ का अंतरराष्ट्रीय जाल अभीतक सक्रिय है और रशिया में एक और जर्मनी में दो ‘सेल्स’ कार्यरत होने की जानकारी प्राप्त हुई है| इन सेल्स की जिम्मेदारी ‘अबु खबब अल मुहाजिर’ को दी गई है और उसी ने नए हमलों का प्लैन तैयार किया जा रहा है| यूरोप में किए जानेवाले आतंकी हमलों को ‘स्पेशल ऑपरेशन्स’ यह नाम दिया गया है और पुख्ता उद्देश्य एवं एहतियात के साथ तय किए ठिकानों पर हमलें किए जाएंगे, यह वर्णित वृत्त में कहा गया है|

इस जानकारी में, ‘पैरिस’ और ‘मैंचेस्टर’ आतंकी हमलों का खास तौर पर किया गया जिक्र ध्यान आकर्षित कर रहा है| वर्ष २०१५ में फ्रान्स की राजधानी पैरिस में एवं वर्ष २०१७ में ब्रिटेन के मैंचेस्टर शहर में किए गए हमलें यूरोप में ‘आईएस’ ने किए सबसे? भीषण हमलें के तौर पर पहचाने जा रहे है| नवंबर १३, २०१५ के रोज पैरिस में किए गए आतंकी हमलें में १४० लोगों की बलि गई थी| मई २०१७ में ब्रिटेन के मैंचेस्टर में ‘आईएस’ ने किए आत्मघाती हमले में २३ लोगों की मौत हुई थी|

पैरिस एवं मैंचेस्टर के हमलें दोहराने का षडयंत्र उजागर हो रहा है, तभी जर्मनी में भी हमलें होने की संभावना सामने आ रही है| जर्मनी की अंतर्गत गुप्तचर यंत्रणा ‘प्रोटेक्शन ऑफ द कांन्स्टिट्युशन’ (बीएफव्ही) के प्रमुख थॉमस हॅल्डनवैंग ने देश में ‘आईएस’ के आतंकी हमलें होने के खतरें में बढोतरी होने का इशारा दिया है| ‘आईएस’ जर्मनी में कभी भी हमला कर सकती है, यह चेतावनी भी हॅल्डनवैंग ने दी है| साथ ही जर्मनी में इस्लामधर्मिय चरमपंथियों की संख्या २,२०० से अधिक होने का दावा भी उन्होंने किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.