सीरिया में ईरान के ठिकानों पर इस्रायल के हमलें – सीरियन चैनल का दावा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरदमास्कस: मंगलवार देर रात के बाद इस्रायल के लष्कर ने सीरिया के दक्षिणी हिस्से में किए हमले में ईरान का महत्वपूर्ण अड्डा नष्ट हुआ है| इस हमले में ईरान एवं ईरान से संबंधित गुट के जवान जख्मी होने का दावा सीरिया के सरकारी वृत्त माध्यम ने किया है| सीरिया के दक्षिणी हिस्से के गोलन सीमा के निकट ईरान एवं ईरान से संबंधित हिजबुल्लाह तथा अन्य गुटोंने अड्डा बनाया था और ईरान के एक चेतावनी पर इस्रायल पर हमलें करने की अपनी तैयारी होने की बात हिजबुल्लाह ने कहते हुए धमकाया था|

सीरियन सरकारी वृत्त माध्यम ‘सना’ ने मंगलवार देर रात के बाद इस्रायल के हमलें की खबर प्रसिद्ध की है| इस्रायल के लष्कर ने दक्षिण सीरिया में कुनित्रा और तेल अल-हारा इस भाग में मिसाइल हमलें करने की बात सीरियन वृत्त माध्यम ने कही है| सीरियन लष्कर की हवाई सुरक्षा यंत्रणा ने इस्रायल के यह हमलें बढ़े हैं| पर इस्रायल के इस हमलें में तेल अल-हारा के पहाड़ी इलाके में ईरान का लष्करी अड्डा तबाह हुआ है|

कुछ महीनों पहले इस लष्करी अड्डे पर रशियन लष्कर तैनात था| पर सीरियन सरकार ने बागियों के साथ संघर्षबंदी की घोषणा करने के बाद रशियन लष्कर ने इस अड्डे से वापसी की थी| उसके बाद ईरान के लष्कर ने इसका कब्जा लिया, ऐसा दावा पाश्चात्य गुप्तचर यंत्रणा के सूत्रों से किया जा रहा है| जिसकी वजह से पिछले महीने ईरान ने इस अड्डे पर बड़े तादाद में शस्त्र भंडार जमा किया था| दक्षिण सीरिया में ईरान का यह सबसे महत्वपूर्ण लष्करी अड्डा था| इस्रायल के इस हमले में यह अड्डा एवं शस्त्र भंडार नष्ट होने का दावा सीरियन माध्यम कर रहे है|

इस्रायल ने इस हमलें के बारे में प्रतिक्रिया नहीं दी है और इस्रायल के कब्जे में गोलन पहाड़ियों से कुछ अंतर पर तेल अल-हारा लष्करी अड्डा है| जिसकी वजह से इस लष्करी अड्डे पर इस्रायल का यह हमला महत्वपूर्ण है| इससे पहले भी इस्रायल ने इस ठिकाने पर तैनात ईरान से संबंधित गट पर हवाई हमला किया था| दक्षिण सीरिया में ईरान, हिजबुल्लाह और ईरान से संबंधित गुटों के जवानों की तैनाती गोलन पहाड़ियों के सुरक्षा के लिए खतरनाक होने का आरोप इस्रायल कर रहा है| कुछ घंटों पहले हिजबुल्लाह के वरिष्ठ कमांडर ने भी सीरिया से गोलन सीमा के मार्ग से इस्रायल पर हमला करने की तैयारी होने की बात घोषित की थी| उसके बाद दक्षिणी सीरिया में इस लष्करी अड्डे पर हमला हुआ और हिजबुल्लाह के दावे इस्राइल अत्यंत गंभीरता से लेने की बात इससे स्पष्ट हो रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.