इराक में देखे गए असंतोष के लिए अमरिका और इस्रायल जिम्मेदार – ईरान धर्मगुरू का आरोप

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरदुबई – पिछले चार दिनों से इराक में हो रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों के लिए अमरिका और इस्रायल जिम्मेदार है| इराक में अस्थिरता निर्माण करके करबला में शियापंथियों की सालाना यात्रा में अडंगा बनाने के लिए अमरिका और इस्रायल ने साजिश की है, यह आरोप ईरान के धर्मगुरू ने किया है|

इराक में मंगलवार से महदी सरकार के विरोध में प्रदर्शन शुरू है और इस दौरान इराकी पुलिस ने की कार्रवाई में ६० से भी अधिक लोग मारे गए है| महदी सरकार के समर्थन की वजह से इराक में हो रहे ईरान के हस्तक्षेप के विरोध में देश भर के युवकों ने यह प्रदर्शन शुरू किए है, यह दावा इराकी नेता कर रहे है| लेकिन, ईरान के धर्मगुरू आयातुल्ला मोहम्मद इमामी कशानी ने अमरिका और इस्रायल ने इराक में अस्थिरता निर्माण की है, यह आरोप रखा|

इराक के बसरा प्रांत में हर वर्ष होनेवाली शियापंथियों की यात्रा रोकने के लिए यह साजिश की गई है, यह आरोप आयातुल्लाह इमामी कशानी ने किया| ईरान से ऐसे आरोप हो रहे है तभी इराक में बनी अशांति के लिए ईरान से इस देश में हो रहा हस्तक्षेप जिम्मेदार होने का आरोप इराकी जनता कर रही है|

ईरान के जनरल सुलेमानी की हत्या करने के लिए अरब देश एवं इस्रायल ने की साजिश उधेडी – ईरान सरकार का दावा

तेहरान – इराक और सीरिया में ईरान की ‘कुदस् फोर्सेस’ का नेतृत्व कर रहे मेजर जनरल कासेम सुलेमानी की हत्या करने की साजिश उधेडने का दावा ईरान की सरकार ने किया है| इस्रायल और अरब यंत्रणाओं ने एक होकर सुलेमान की हत्या की साजिश बनाई है, यह आरोप ईरान सरकार ने किया है| इस मामले में तीन संदिग्धों को गिरफ्तार करने की जानकारी ईरानी यंत्रणा ने दी है|

सितंबर महीने के पहले सप्ताह में मेजर जनरल सुलेमानी की हत्या करने की साजिश की गई थी, यह जानकारी ईरान के रिव्होल्युशनरी गार्डस् की गुप्तचर यंत्रणा के प्रमुख हुसैन तएब ने दी| इस साजिश पर अमल करने के लिए संदिग्धों ने सुरूंग बनाकर उसमें ५०० किलो विस्फोटक रखने की तैयारी की थी| इतनी बडी तादाद में विस्फोटक रखकर बडी तबाही करने की साजिश थी, यह जानकारी तएब ने दी है|

वर्ष २००६ में हिजबुल्लाह के साथ हुए संघर्ष के दौरान भी इस्रायली सेना ने सुलेमानी और हिजबुल्लाह प्रमुख नसरल्ला की हत्या की कोशिश की थी, यह जानकारी खुद सुलेमानी ने दो दिन पहले ही सामने रखी थी|

 

सीरिया में बढ रहा ईरान का प्रभाव खतरनाक स्तर पर जा पहुंचा – सीरिया के विरोधकों का आरोप

दमास्कास, दि. ५ (वृत्तसंस्था) –

पिछले कुछ महीनों में सीरिया में ईरान का लष्करी प्रभाव बढकर खतरनाक स्तर पर जा पहुंचा है| सीरियन लष्करी अड्डों पर ईरान नियंत्रण प्राप्त कर रहा है और सीरिया की अस्साद हुकूमत राजधानी दमास्कस तक सीमित रही है, यह आरोप सीरिया के विरोधकों ने किया है|

सीरिया के अस्साद हुकूमत पर बढ रहा ईरान का प्रभाव बढता ही रहा है| फिलहाल सीरिया का कारोबार ईरान ही चला रहा है, यह आरोप सीरिया के सरकार विरोधकों ने किया है| सीरिया के लष्करी एवं धार्मिक और स्कुली इमारतों पर ईरान ने कब्जा किया है और ईरान की यह घुसपैठ सीरिया के लिए खतरनाक है, यह चिंता इन नेताओं ने व्यक्त की है| सीरिया में ईरान अपनी लष्करी यंत्रणा खडी करने की तैयारी में होने की बात यह विरोधक कर रहे है|

इसके लिए ईरान ने सीरियन सेना से बाहर निकले सैनिकों का स्वतंत्र दल तैयार किया है| इन सीरियन सैनिकों की सहायता से ईरान इस क्षेत्र में कुछ तो बडा करने की कोशिश में होने का दावा सीरियन विपक्षी दल के प्रमुख नस्र अल हरिरी ने किया| अमरिकी समाचार चैनल से बातचीत करते समय अल हरिरी ने यह आशंका व्यक्त की|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.