अमरिकी आतंकवादी हमलों में संदिग्ध अहमद खान गिरफ्तार

वॉशिंग्टन/न्यूजर्सी, दि. २० (वृत्तसंस्था) – अमरीका में शनिवार को हुए आतंकी हमलों के मुख्य संदिग्ध अहमद खान रहामी को गिरफ़्तार किया गया है| न्यूजर्सी प्रांत के लिंडन हिस्से में सोमवार को सुबह हुई कारवाई में अहमद खान को पकडा गया, ऐसी जानकारी पुलिस तथा जाँच एजन्सियों ने दी| न्यूयॉर्क के मैनहटन तथा न्यूजर्सी में हुए बम विस्फोटों में उसका सहभाग होने की बात सामने आयी है|Ahmad_Khan_Rahami- अहमद खान रहामी

सोमवार को न्यूजर्सी में हुए विस्फोट के बाद अमरिकी जाँच एजन्सियों ने २८ साल के अहमद खान रहामी का नाम मुख्य संदिग्ध के रूप में घोषित किया था| इसकी जानकारी ‘फेडरल ब्युरो ऑफ इन्व्हेस्टिगेशन’, स्थानिक पुलिस, मीडिया और सोशल नेटवर्किंग साईटस् पर प्रकाशित की गयी थी| अहमद खान के परिवार द्वारा न्यूजर्सी के एलिझाबेथ क्षेत्र में चलाये जा रहे ‘फर्स्ट अमेरिकन फ्राईड चिकन’ रेस्टॉरंट और निवासस्थान पर भी छापा डाला गया|

उसके बाद सोमवार सुबह को लिंडन हिस्से के एक बारमालिक ने संदिग्ध अहमद खान के बारे में पुलिस को जानकारी दी| पुलिस ने अहमद खान को हटकने की कोशिश करते ही उसने अपने हँडगन से गोलिबारी शुरु की| उसके बाद कुछ समय तक चल रही मुठभेड़ में अहमद खान ज़ख़्मी हुआ और पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर लिया| मुठभेड़ के बाद उसे हॉस्पिटल भेजा गया और उसपर सर्जरी हुई होने की जानकारी पुलिस ने दी है|

अहमद खान की गिरफ़्तारी के बाद ‘एफबीआय’ और न्यूयॉर्क पुलिस ने अगली जाँच शुरु की है| वह अकेला था या उसका किसी आतंकवादी गुट से संबंध था, इसकी तहकिक़ात जा रही है| न्यूयॉर्क के गवर्नर अँड्य्रु कुओमो ने शनिवार को हुए विस्फोटों के पीछे विदेशी आतंकवादी गुट का हाथ होने की संभावना जतायी है| वहीं, न्यूजर्सी में आतंकवादियों का ‘स्लीपर सेल’ होने की संभावना ‘एफबीआय’द्वारा खारिज़ कर दी गयी है| सन २००८ तथा २०१२ में अहमद खान को छोटे-छोटे गुनाहों के लिए जेल हुई थी, ऐसी जानकारी भी सामने आयी है|

अहमद खान की गिरफ़्तारी के बाद अमरिकी राष्ट्राध्यक्षपद के चुनाव में, आतंकवाद तथा निर्वासितों का मसला फिर से सामने आया है| रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने इल्जाम लगाया कि शनिवार को हुए हमलों के लिए, ओबामा प्रशासन की कमज़ोर नीतियाँ तथा पूर्व विदेशमंत्री और उम्मीदवार हिलरी क्लिंटन के ग़लत फैसलें ज़िम्मेदार हैं| वहीं, हिलरी क्लिंटन ने, ट्रम्प द्वेषभावना तथा हिंसा को भड़का रहे हैं और ‘आयएस’ जैसे आतंकवादी संगठन को ट्रम्प की वजह से लाभ मिल रहा है, ऐसी आलोचना की|

अहमद खान का ‘पाकिस्तान कनेक्शन’

Ahmad_Khan_Rahami_-twitter-fbi-(washingtonpost)

अमरिकी आतंकवादी हमलों में गिरफ्तार हुआ अहमद खान रहामी अफगाणी वंश का है और वह सन १९९५ में अपने पिता के साथ अमरीका आया था| सन २०११ में उसे अमरीका की नागरिकता मिली| उसके बाद उसने दो बार पाकिस्तान और एक बार अफगानिस्तान की यात्रा की| सन २०११ में पाकिस्तान यात्रा में उसने पाकिस्तानी युवती से शादी की थी| उसके बाद अप्रैल २०१३ को पाकिस्तान गये अहमद खान ने मार्च २०१४ तक वहीं अपना वास्तव्य रखा था| इस समय उसने पाकिस्तान के क्वेट्टा शहर की भेंट की थी| इसके बाद अमरीका वापस आया रहामी धार्मिक चीज़ों की तरफ़ ज़्यादा ध्यान देने लगा था, ऐसी जानकारी उसके दोस्तों से सामने आयी है|

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.