सीरिया में ‘आयएस’ नेता को मार गिराने के क्रेडिट को लेकर रशिया और अमरीका में रस्साकशी

मॉस्को/वॉशिंग्टन, दि. १ (वृत्तसंस्था) – रशिया के लड़ाकू जेट्स ने अलेप्पो में किए हुए हवाई हमलों में, ‘आयएस’ का ‘नंबर दो’ का नेता ‘अबू मोहम्मद अल-अदनानी’ मारा गया, ऐसा दावा रशिया ने किया| लेकिन ऐसा दावा करना एक प्रकार का ‘मज़ाक’ है, ऐसा कहते हुए अमरीका ने रशिया की आलोचना की| कुछ ही घंटो पहले, अमरीका ने यही दावा करते हुए कहा था कि ‘हमारे हवाई हमले में ‘अदनानी’ मारा गया है|’

‘आयएस’ मंगलवार को सीरिया के अलेप्पो में ‘मारतात उम-हवाश’ इलाक़े में रशिया के लड़ाकू जेट्स ने हवाई हमले किए थे| इस इलाक़े में ‘आयएस’ के आतंकियों को स्थान है, ऐसी जानकारी मिली थी| ‘यह जानकारी प्राप्त होने के बाद, रशिया के ‘सुखोई-३४’ लड़ाकू जेट्स ने की हुई इस कार्रवाई में ४० आतंकी मारे गए, जिसमें ‘आयएस’ नेता ‘अदनानी’ भी शामिल था’ ऐसी जानकारी रशिया के रक्षा मंत्रालय ने दी|

रशिया के रक्षा मंत्रालय के इस बयान पर अमरीका ने आपत्ति जताई| ‘रशिया के हवाई हमलों में होनेवाली जीवितहानी हमेशा चिंता का कारण होती हैं| लेकिन रशिया द्वारा की गई कार्रवाई में ‘आयएस’ का कमांडर मारा जाना, यह हँसानेवाली बात है’ ऐसा ताना अमरिकी रक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने मारा|
वहीं, ‘अमरीका के हवाई हमलें में ‘अदनानी’ मारा गया होने के बयान पर अमरीका दृढ है, जिसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त होने के बाद जल्द ही जारी की जाएगी’ ऐसा इस अमरिकी अधिकारी ने कहा| वहीं, अमरीका के एक अन्य अधिकारी ने, रशिया का दावा मतलब ‘चुटकुला’ है, ऐसा कहा|

बुधवार को अमरीका के रक्षा मंत्रालय ने, सीरिया के हमले में ‘अदनानी’ को मारने की घोषणा की थी| इसके बाद अमरीका के अधिकारी ने समाचारवाहिनी को दिये इंटरव्यू में, ‘अदनानी’ ड्रोन हमले में मारा गया, ऐसा कहा था|

‘आयएस’ का मुखपत्र रहनेवाले ‘अमाक’ ने जारी की जानकारी में भी, ‘अदनानी’ के मारे जाने की ख़बर की पुष्टि की| अलेप्पो में ‘आयएस’ के आतंकियों का जायज़ा लेते हुए ‘अदनानी’ मारा गया था| लेकिन ‘आयएस’ का ‘नंबर दो’ का यह नेता कौनसे हवाई हमलें में मारा गया, इसकी पुष्टि इस मुखपत्र नें नहीं की थी|

‘आयएस’ का मुख़िया ‘अबू बक्र अल-बगदादी’ के बाद ‘अदनानी’ को ‘नंबर दो’ के नेता के तौर पर देखा जा रहा था| इससे पहले बगदादी पर तीन बार ज़ानलेवा हमले हो चुके हैं| इनमें से आख़िरी हवाई हमलें में बगदादी बुरी तरह से घायल हुआ होने का दावा किया जाता है| इसलिए ‘अदनानी’ को ‘आयएस’ का भविष्यकालीन मुख़िया माना जा रहा था| लेकिन, ‘अदनानी’ के मारे जाने के बाद ‘आयएस’ को बड़ा झटका लगा है, ऐसा दावा किया जा रहा है।

रशिया और अमरीका, दोनों ने भी सीरिया में हवाई मुहिम छेड़ दी है| दोनों देशों के लड़ाकू जेट्स सीरिया में आतंकवादियों पर हमलें कर रहे हैं| सीरिया में अस्साद हुक़ूमत को ख़तरा साबित होनेवाले ‘आयएस’ के साथ साथ, सीरियन विद्रोहियों को भी रशिया के लड़ाकू जेट्स निशाना बना रहे हैं| वहीं, अमरीका के लड़ाकू जेट्स, ड्रोन्स ‘आयएस’ को निशाना बना रहे हैं| लेकिन अस्साद का तख़्ता पलटने के लिए संघर्ष करनेवाले सीरियन विद्रोहियों की, अमरिकी लड़ाकू जेट्स सहायता कर रहे हैं|

सीरिया में ‘आयएस’ के खिलाफ़ एक होकर लड़ने पर हालाँकि रशिया और अमरीका में एकमत हो गया है, मग़र फिर भी दोनों देशों के लड़ाकू जेट्स ने अभी तक संयुक्त कार्रवाई नहीं की है| इसलिए अब भी, सीरिया के मसले पर अमरीका और रशिया का एकसाथ हो जाना सिर्फ़ एक दिखावा है, ऐसे संकेत मिल रहे हैं| अदनानी के ख़ात्मे को लेकर दोनों देशों में चल रही रस्साकशी यही दिखा रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.