२६/११ में मारे गये लोगों को इन्साफ़ मिलना चाहिए : अमरीका ने ऐंठे पाकिस्तान के कान

वॉशिंग्टन, दि. ७ (पीटीआय) –  मुंबई में २६/११ को हुए आतंकी हमले में अमरिकी नागरिकों की भी मौत हुई थी, इसकी याद दिलाते हुए अमरीका ने, इस हमले के मास्टरमाईंड पर कड़ी कार्रवाई करने की माँग पाकिस्तान के पास की है| इस हमले में मारे गये लोगों को इन्साफ़ मिलना चाहिए, ऐसा कहते हुए अमरीका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क टोनर ने पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाया है| इसी समय, पाकिस्तान ने, अपने पड़ोसी मुल्क में घातपात करनेवाले सभी आतंकी गुटों पर कार्रवाई करने की ज़रूरत है, ऐसी माँग भी टोनर ने की|

२६/११ पिछले कुछ हफ़्तों से अमरीका ने पाकिस्तानसंबधी अपनी भूमिका आक्रामक की है, ऐसा दिखाई दे रहा है| भारत के दौरे पर आए विदेशमंत्री जॉन केरी ने माँग की थी कि आतंकवादियों में ‘अच्छा’ और ‘बुरा’ ऐसा फ़र्क़ न करते हुए, पाकिस्तान को आतंकवादियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए| इसके बाद चीन में हुए ‘जी२०’ सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने, ‘पाकिस्तान आतंकवादियों की सहायता कर रहा है’ ऐसा इल्ज़ाम लगाते हुए, इस देश को घेरने की माँग की थी| इसके बाद अमरीका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पाकिस्तान की ओर जताई यह अपेक्षा जानकारों का ध्यान खींच रही है|

बिना किसी आक्रामक भाषा का इस्तेमाल किए अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क टोनर ने पाकिस्तान को अपनी ज़िम्मेदारी का एहसास दिलाया है| २६/११ के आतंकी हमले में अमरिकी लोगों को जान गँवानी पड़ी है| उन्हें इन्साफ़ मिलना चाहिए, ऐसा कहते हुए, पाकिस्तान को उसके लिए ईमानदारी से प्रयास करने चाहिए, ऐसा टोनर ने कहा| भारत, अफगानिस्तान इन पड़ोसी देशों में हमला करनेवाले आतंकी संगठनों पर पाकिस्तान द्वारा कारवाई होनी चाहिए, ऐसी मांग इस समय टोनर ने की है| इसके लिए पाकिस्तान से और प्रयास होने की ज़रूरत है, ऐसा भी टोनर ने कहा|

‘आतंकवादियों पर संतोषजनक कार्रवाई न करनेवाले पाकिस्तान के उपर क्या अमरीका आर्थिक निर्बंध लगानेवाला है?’ ऐसा सवाल पत्रकारों ने टोनर से पूछा| फिलहाल तो अमरीका का ऐसा कोई इरादा नहीं है, ऐसा टोनर ने कहा| लेकिन आतंकवादियों के उपर कार्रवाई के संदर्भ में अमरीका पाकिस्तान के साथ संपर्क बनाये हुए है, ऐसा टोनर ने स्पष्ट किया| अमरीका ने पाकिस्तान के संदर्भ में अपनायी यह सख़्त भूमिका, आनेवाले समय में और सख़्त होगी, ऐसे संकेत मिल रहे हैं| अमरीका की भूमिका में हो रहे बदलाव, भारत के बढते प्रभाव के कारण है, ऐसा इल्ज़ाम पाकिस्तान के सामरिक विश्‍लेषक लगा रहे है| चीन के साथ ‘इकॉनॉमिक कॉरिडॉर’ परियोजना को अंजाम दे रहे पाकिस्तान को अगले समय में अमरीका के विरोध का सामना करना पडेगा, ऐसा दावा भी कुछ विश्‍लेषकों की ओर से किया जा रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.