अमरीका और युरोप पर आयएस’ के आतंकवादी हमलों का ख़तरा बढ़ा

वॉशिंग्टन/ब्रुसेल्स, दि. १ (वृत्तसंस्था) – अमरीका और मित्र देशों ने इराक और सिरीया में किये हमलों की वजह से ‘आयएस’ की इस क्षेत्र में ताकत कम हो रही है| लेकिन ‘आयएस’ के आतंकवादी बड़े पैमाने पर अमरीका तथा युरोपीय देशों में दाखिल हो रहे हैं| अगले दो-पाँच सालों में, पाश्‍चिमात्य देशों में बढ़ते आतंकवादी हमले होने की चेतावनी अमरीका की जाँच एजन्सी ‘एफबीआय’ ने दी है| युरोपीय महासंघ के आतंकवादविरोधी डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने भी, युरोप के विभिन्न शहरों में ‘कार बम अटॅक्स’ कराने की ‘आयएस’ की योजना होने की जानकारी दी है| वहीं, रशियन एजन्सियों ने, युरोप और आखाती देशों के शहरों को ‘आयएस’ से रासायनिक हमले का खतरा है, ऐसा दावा किया है|

युरोपअमरीका की प्रमुख जाँच एजन्सी ‘फेडरल ब्युरो ऑफ इन्व्हेस्टिगेशन’ (एफबीआय) के प्रमुख अधिकारियों की हाल ही में संसद के सामने सुनवाई हुई| इस सुनवाई में ‘एफबीआय’ के प्रमुख जेम्स कॉमे ने ‘आयएसआय’ के संभावित आतंकवादी हमले के ख़तरे की जानकारी दी| ‘आखाती देशों में आयएस की बगावत जल्द ही खत्म होगी| लेकिन इराक और सिरीया में आयएस पूरी तरह से नष्ट नहीं होगी| अगले दो-पाँच सालों में, आतंकवादी बड़े पैमाने पर पाश्‍चात्य देशों में दाखिल होंगे| ये आतंकवादी बेगुनाह लोंगों पर हमले करेंगे, ऐसी चेतावनी ‘एफबीआय’ प्रमुख ने दी|

‘एफबीआय’ के ‘नैशनल सिक्युरिटी ब्रँच’ के महासंचालक मायकल स्टेनबाख ने भी इस चेतावनी पर मुहर लगाई| ‘सन २०१७ और २०१८ ये दो साल अमरीका के लिए बहुत ही ख़तरनाक हैं| आखात में आयएस की ताक़द कम होने के कारण, वे अमरीका में तीव्र हमले करने का प्रयास करेंगे’, इन शब्दों में स्टेनबाख ने नये हमलों की चेतावनी दी| अमरीका के ‘होमलॅण्ड सिक्युरिटी’ विभाग के प्रमुख जेह जॉन्सन ने संभावित आतंकवादी हमले के बारे में बोलते समय, ‘लोन वुल्फ अटॅक’ के ख़तरे के बारे में भी बताया|

युरोपअमरीका के साथ युरोप में भी ‘आयएस’ के आतंकवादी हमलों का ख़तरा बढ़ा होने की बात सामने आयी है| ‘एफबीआय’ के प्रमुख ने अपने इशारे में युरोपिय देशों में हमले होने की आशंका जतायी थी| युरोप में आतंकवादविरोधी विभाग के ‘कोऑर्डिनेटर’ रहनेवाले गाईल्ड डी कशोव्ह ने अपने बयान में, ‘आयएस’ से आतंकवादी हमले होने की बात कही है|

पिछले दो दशकों पर ग़ौर करते हुए, इस समय युरोप को आतंकवाद का सबसे बड़ा ख़तरा है| आयएस अलग अलग मार्गों का इस्तेमाल करके हमले कर सकता है, ऐसा भय है| कार बम का इस्तेमाल करने की ज़्यादा आशंका है| आयएस ने आयईडी की सहाय्यता से गाड़ियों में बमविस्फोट कराने की तकनीक आत्मसात की होने की जानकारी है| इसके अलावा रासायनिक हमले करने का प्लान भी हो सकता है, ऐसा कर्शोव्ह ने अपनी चेतावनी में कहा है|

युरोपसिरिया और इराक से आयएस के आतंकवादी, साथ ही उनके परिवार और समर्थकों का जत्था युरोपीय देशों में दाखिल हुआ होने का अनुमान है| उन्हें रोकना यह युरोपीय एजन्सियों के सामने बड़ी चुनौती है, ऐसा उन्होंने कहा है| सिरिया से आनेवाले विस्थापित तथा  ‘आयएस’ की वजह से प्रेरित हुए युवा इनसे भी ख़तरा रहने की चेतावनी आतंकवादविरोधी विभाग के ‘कोऑर्डिनेटर’ ने दिया|

अमरीका और युरोपीय अधिकारियों से दी गयीं चेतावनियों की पृष्ठभूमि पर, रशिया ने भी ‘आयएस’ के हमलों के बारे में जानकारी दी है| इसमें रासायनिक हमलें की आशंकाओं का समावेश है| अलग अलग शहरों में इस्तेमाल किया जानेवाला पानीसप्लाय आतंकवाद का लक्ष्य हो सकता है, ऐसा रशिया के ‘प्रावदा’ समाचारसंस्था के अखबार में कहा गया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.