‘पीओके’ में पाये गए, घुसपैंठ की तैयारी में बैठे ४५० आतंकी

नई  दिल्ली,  (वृत्तसंस्था) – ‘पीओके’ में बनें आतंकियों के लाँच पैडस्‌ पर करीबन ४५० आतंकी भारत में घुसपैंठ करने की तैयारी में होने की जानकारी एक अफसर ने साझा की है। ‘पीओके’ में करीबन २३० आतंकियों का जमावडा होने की जानकारी पहले ही गुप्तचर यंत्रणा ने प्रदान की थी। लेकिन पिछले दो हफ्तों में स्थिति में बडा बदलाव हुआ है और लाँच पैडस्‌ पर मौजूद आतंकियों की संख्या दुगुनी होने की जानकारी अब प्राप्त हो रही है। लाँचपैडस्‌ पर इतनी बडी संख्या में आतंकी जमा होने से गुप्तचर संस्था ने सतर्कता की चेतावनी दी है। सीमा के उस ओर बनें आतंकियों के अड्डे पर बडी मात्रा में गतिविधियाँ शुरू होने की बात कुछ दिन पहले ही सेनाप्रमुख जनरल मनोज नरवणे ने कही थी। पाकिस्तान समेत दुनिया के सभी देश कोरोना वायरस का मुकाबला कर रहे हैं। लेकिन पाकिस्तान इस स्थिति का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए कर रहा है। संकट के दौर में भारत दवाइयों की और पाकिस्तान आतंकियों की निर्यात कर रहा है, ऐसी फटकार भी सेनाप्रमुख ने लगार्इ थी। इस पृष्ठभूमि पर ‘पीओके’ में आतंकियों की गतिविधियों में बढोतरी होने की खबर प्राप्त हो रही है।

पाकिस्तान के अलग अलग आतंकी संगठनों के करीबन ४५० आतंकी ‘पीओके’ में बनें १४ लाँच पैडस्‌ पर मौजूद होने की जानकारी प्राप्त हो रही है। इन ४५० में से २४४ आतंकी ‘लश्‍कर-ए-तोयबा’, १२९ ‘जैश-ए-मोहम्मद’ और ६० ‘हिजबुल मुजाहिद्दीन’ के सदस्य हैं। साथ ही ‘अल बदर’ जैसे छोटे आतंकी संगठन के आतंकी भी इन अड्डों पर मौजूद हैं। पाकिस्तान में, ख़ासकर ‘पीओके’ में कार्यरत १६ आतंकी प्रशिक्षण केंद्रों से ये आतंकी, नियंत्रण रेखा के नजदिकी क्षेत्र में बनें लाँच पैडस्‌ पर पहुँचे हैं। इन १६ में से ११ अड्डे ‘पीओके’ में, २ पंजाब और ३ खैबरपख्तूनख्वा प्रांत में बनें हैं।

जम्मू-कश्‍मीर से आतंकवादियों का सफाया करने के लिए भारतीय सेना ने हाथ में लिए ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ में पिछले तीन वर्षों में कर्इ आतंकियों को मार गिराया गया है। इस वर्ष के अप्रैल महीने में ही, अबतक हुर्इ मुठभेडों में २८ आतंकी मारे गए हैं। स्थानीय स्तर पर आतंकियों की भर्ती बंद हुर्इ है। आतंकियों की सहायता करनेवाला ‘ओव्हर ग्राउंड वर्कर्स’ का जाल भी सुरक्षा दलों ने ध्वस्त किया है। सरकार ने कश्‍मीर में लगार्इ गर्इ धारा ३७० हटाने के बाद, वहाँ पर बनी शांति पाकिस्तान को बेचैन कर रही है। ऐसे में पाकिस्तान में उभरी अंदरूनी समस्याओं पर से जनता का ध्यान हटाने के लिए पाकिस्तान कश्‍मीर में हमला करने की साजिश कर रहा है, यह बात विश्‍लेषक कह रहे हैं।

पिछले हफ्तें में ही जम्मू-कश्‍मीर की नियंत्रण रेखा की उस ओर बनें आतंकियों के ठिकानें, भारतीय सेना ने बोफोर्स का इस्तेमाल करके तहस-नहस किए थे। आतंकियों की घुसपैठ के लिए सहायता कर रही पाकिस्तान की सेना को अच्छा सबक सिखाया जा रहा है, यह बयान भारतीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंग ने हाल ही में किया था। इसके जरिए भारत घुसपैठ की कोशिश बर्दाश्‍त नहीं करेगा। इसका करारा जवाब दिया जाएगा, यह चेतावनी भी पाकिस्तान को दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.