‘पीओके’ में स्थित अड्डों पर मौजूद आतंकी जम्मू-कश्‍मीर में घुसपैठ करने की तैयारी में – वरिष्ठ भारतीय लष्करी अधिकारी की चेतावनी

नई दिल्ली – पाकिस्तानव्याप्त कश्‍मीर (पीओके) में स्थित सभी आतंकी अड्डे और लौंच पैड़ आतंकियों से भरें हैं। ये सभी आतंकी जम्मू-कश्‍मीर में घुसपैठ करने की जानतोड़ कोशिश कर रहें हैं। लेकिन, भारतीय सेना की सतर्कता की वज़ह से उनकी सभी कोशिशें नाकाम हो रही हैं, ऐसा बयान भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी लेफ्टनंट जनरल बी.एस.राजू ने किया है। एक समाचार चैनल को दी हुई मुलाकात के दौरान वे बोल रहे थे।

POKपिछले वर्ष से सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्‍मीर में आतंकियों के विरोध में बड़ी आक्रामक कार्रवाई की है। इस दौरान आतंकियों के बड़े बड़े कमांडर्स ढ़ेर हुए हैं। इस वज़ह से आतंकियों की भर्ती करने हेतु उनकी ‘पीओके’ से जम्मू-कश्‍मीर में घुसपैंठ करवाने के लिए कड़ी कोशिश हो रही है। इस घुसपैठ को सहायता प्राप्त हो, इसलिए पाकिस्तानी सेना सीमा पर गोलीबारी कर रही हैं। लेकिन, भारतीय सेना का करारा प्रत्युत्तर मिलने से उनकी सभी कोशिशें नाकाम हो रही हैं, ऐसा ले.जनरल राजू ने कहा है। पिछले ३० वर्षों से पाकिस्तान यही करता रहा है। लेकिन उनकी इन कोशिशों को नाकामी प्राप्त हो रही है, ऐसा ले.जनरल राजू ने कहा।

जम्मू-कश्‍मीर में स्थिति में सुधार हो रहा है, यह पाकिस्तान से बर्दाश्‍त ही नहीं हो रहा। इसी कारण जम्मू-कश्‍मीर में हिंसा करने की बड़ी कोशिश पाकिस्तान द्वारा की जा रही है। लेकिन, उनकी सभी साज़िशों की पूर्वकल्पना होने के कारण भारतीय सेना पाकिस्तान की सभी कोशिशें नाकाम कर रही है, ऐसा ले.जनरल राजू ने कहा। पूरा देश कोरोना वायरस के संकट का सामना कर रहा है और तभी भारतीय सेना सीमा पर आतंकियों से मुकाबला कर रही है, यह बात भी ले.जनरल राजू ने आगे कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.