झैपोरिझिआ परमाणु प्रकल्प की स्थिति खतरनाक – अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा आयोग की चेतावनी

जिनेवा/मास्को – यूरोप के सबसे बड़े यूक्रेन स्थित झैपोरिझिआ परमाणु प्रकल्प बड़ी आपदा की दहलिज पर होने की चेतावनी अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा आयोग ने दी है। प्रकल्प के करीबी क्षेत्र में रशिया और यूक्रेन इन दोनों देशों की सेना तोप, रॉकेटस्‌‍ और मॉर्टर्स से हमले कर रही हैं। कुछ दिन पहले यूक्रेन के संभावित जवाबी हमलों की पृष्ठभूमि पर रशिया ने इस परमाणु प्रकल्प के करीबी रिहायशी बस्तियों से लोगों के स्थानांतरण का अभियान शुरू किया था।

दो दिन पहले परमाणु प्रकल्प की बिजली सप्लाई टूटने की बात सामने आयी थी। इसके बाद आपदा यंत्रणा शुरू की गई थी। लेकिन, इसमें भी मर्यादा होने से परमाणु प्रकल्प खतरे में होने के संकेत प्राप्त हुए थे। रशिया-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद सातवी बार इस तरह की घटना हो रही हैं, ऐसा आयोग ने कहा है। ऐसा लगातार हो रहा तो चेर्नोबिल की तरह खतरनाक हादसा होने का ड़र लगातार बार बार जताया गया है, इसपर भी आयोग ने ध्यान आकर्षित किया।

प्रकल्प की सुरक्षा के लिए आयोग ने अपने निरिक्षक प्रकल्प में तैनात किए हैं और प्रकल्प का पूरा इलाका रशियन सेना के कब्ज़े में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.