दुनियाभर में कोरोना मृतकों की संख्या ६० लाख पर – चीन समेत दक्षिण कोरिया में संक्रमितों की संख्या बढ़ी

corona-deaths-60-lacs-2हॉंगकॉंग/बीजिंग/वॉशिंग्टन – विश्‍व में कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर ६० लाख हुई है| इसी बीच कोरोना संक्रमितों की संख्या ४५ करोड़ हुई है और चीन एवं दक्षिण कोरिया में संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है| अमरीका में कोरोना संक्रमित और मृतकों की संख्या घटी है, फिर भी महामारी का खतरा अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, ऐसा इशारा स्वास्थ्य यंत्रणा की नई रपट से प्राप्त हुआ है| पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इशारा दिया था कि, कोरोना महामारी का अन्त जल्द होने की संभावना नहीं है और इसकी नई लहरें टकराती रहेंगी|

दो साल पहले चीन के वुहान शहर से फैली कोरोना की महामारी का संकट अभी भी खत्म होता दिख नहीं रहा है| कोरोना के उद्गम स्थान चीन में अब फिर से कोरोना संक्रमण तेज़ होने लगा है| पिछले कुछ दिनों में चीन में कोरोना के हररोज़ २०० से अधिक नए मामले दर्ज़ हो रहे हैं| १ से ८ मार्च के दौरान चीन में कोरोना के नए मामलों का औसतन आँकड़ा ३०० तक पहुँचा था| चीन के पांच प्रांत कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं| इनमें जिलिन, ग्वांगडाँग, शान्डाँग, जिआंग्सु, गान्सु प्रांतों का समावेश है|

चीन के इन प्रांतों के अलावा हाँगकाँग भी कोरोना का नया हॉटस्पॉट बनकर सामने आ रहा है| २६ फ़रवरी से हाँगकाँग में लगातार २५ हज़ार से अधिक मामले दर्ज हो रहे हैं| हाँगकाँग में हर हफ्ते दर्ज़ हो रहे कोरोना के मामलों की औसतन संख्या ४० हज़ार तक पहुँची है| पिछले तीन दिनों से हाँगकाँग में प्रति दिन २०० कोरोना संक्रमितों की मौत हो रही है| पिछले तीन महीनों में हाँगकाँग में पांच लाख से अधिक मामले दर्ज़ हुए हैं और ढ़ाई हज़ार लोगों की मौत हुई है|

corona-deaths-60-lacs-3हाँगकाँग की जनसंख्या ७५ लाख से भी कम है| इस पर गौर करें तो बढ़ रही संक्रमितों की और मृतकों की संख्या हाँगकाँग के स्थानीय प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है| चीन में ९० प्रतिशत से अधिक टीकाकरण होने का दावा किया गया है| लेकिन, हाँगकाँग में यही मात्रा ६० प्रतिशत के इर्दगिर्द होने की बात कही जा रही है| चीन की ‘ज़ीरो कोविड़’ नीति अपनाने वाले हाँगकाँग प्रशासन ने टीकाकरण एवं अन्य सुविधाओं पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया, ऐसी शिकायत हाँगकाँग की जनता कर रही है|

चीन और हाँगकाँग के साथ ही दक्षिण कोरिया में भी कोरोना का प्रभाव बढ़ता जा रहा है| दक्षिण कोरिया में बीते दो हफ्तों से हररोज १ लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं| मंगलवार ८ मार्च को दक्षिण कोरिया में ३.४२ लाख से अधिक मामले दर्ज़ हुए हैं और यह कोरोना के दौर का नया किर्तीमान बना है| पिछले सात दिनों में दक्षिण कोरिया में कोरोना के मृतकों की औसतन संख्या भी १०० पर जा पहुँची है| इन बढ़ते आँकड़ों के पीछे ‘ओमीक्रोन’ का संक्रमण होने की वजह स्थानीय यंत्रणा बयान कर रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.