कोलंबिया की सरहद के निकट वेनेजुएला कर रहा है बडा युद्धाभ्यास – अमरिका ने दिए कार्रवाई के संकेत

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरकैराकस – अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने वेनेजुएला के सामने मुश्किलें खडी करने की कोशिश शुरू की है और ऐसे में राष्ट्राध्यक्ष निकोलस मदुरो ने व्यापक युद्धाभ्यास का ऐलान किया है| कोलंबिया की सीमा के निकट यह युद्धाभ्यास शुरू किया गया है और इसमें करीबन डेढ लाख सैनिक शामिल होने की जानकारी दी गई है| अमरिका और कोलंबिया इन दोनों देशों ने इस युद्धाभ्यास पर कडी आपत्ति जताई है और अनहोनी होती है तो अमरिका लष्करी कार्रवाई करेगी, यह संकेत वरिष्ठ अधिकारियों ने दिए है|

कोलंबिया सरकार के विरोध में बगावत करनेवाले ‘फार्क’ और ‘ईएलएन’ इन दो बागी गुटों को वेनेजुएला के राष्ट्राध्यक्ष मदुरो ने सहायता देने की बात कही जा रही है| इसकी पुष्टी करने के कुछ फोटों एवं वक्तव्य भी प्रसिद्ध हुए है| यह बागी संगठनां वेनेजुएला की सहायता से फिर से कोलंबिया में हिंसा करने की तैयारी में होने के रपट भी सामने आए है| इस वजह से कोलंबिया ने अपने रक्षा दलों को तैयारी के आदेश जारी किए है और सभी हमलों का जवाब देने की चेतावनी भी दी है|

इस पृष्ठभूमि पर वेनेजुएला के तानाशाह मदुरो ने अमरिका और लैटिन अमरिकी देशों न साजिश करने का कारण आगे करके व्यापाक युद्धाभ्यास का आयोजन किया है| यह युद्धाभ्यास कोलंबिया की सीमा से काफी निकट होने से इसके पीछे ‘फार्क’ और ‘ईएलएन’ इन दो बागी संगठनों के सदस्यों की घुसपैठ करवाने की साजिश हो सकती है, यह दावा किया जा रहा है| अमरिका ने इसपर गंभीरता से संज्ञान लेकर किसी भी प्रकार की गडबडी होने पर अमरिका डटकर कोलंबिया के साथ रहेगी, यह संकेत अमरिका के विशेषदूत एलियट अब्राम्स ने दिए है|

अमरिका और वेनेजुएला में युद्ध होने की संभावना नही है, फिर भी कोलंबिया और वेनेजुएला सीमा पर बनी स्थिति चिंताजनक है, यह दावा अब्राम्स ने किया| अमरिकी गुप्तचर यंत्रणा के हाथ में फार्क और ईएलएन इन दो बागी संगठनों की गतिविधियों की जानकारी होने की बात स्पष्ट की गई है| वेनेजुएला से बागियों ने कोलंबिया में घुसपैठ की तो उसपर कोलंबिया सरकार से कडी प्रतिक्रिया प्राप्त होगी और ऐसी स्थिति में अमरिका यकिनन कोलंबिया सरकार के साथ खडी होगी, ऐसा अब्राम्स ने कहा|

पिछले महीने में अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने वेनेजुएला के ‘ब्लॉकेड’ का ऐलान किया था| इसके बाद कुछ दिनों में ही अमरिका के ‘सदर्न कमांड’ के प्रमुख एडमिरल क्रेग फॉलर ने वेनेजुएला में कार्रवाई के संकेत दिए थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published.