९/११ के आतंकी हमले को १८ वर्ष पूरे होते समय ही अमरिका ने लगाए अल कायदा और पाकिस्तान के तेहरिक ए तालिबान पर प्रतिबंध

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन – अमरिका में ११ सितंबर, २००१ के रोज हुए आतंकी हमलें को १८ वर्ष पूरे हुए है| इसी अवसर पर राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने आतंकवाद विरोधी कार्रवाई और भी तेज की है| मंगलवार के दिन ट्रम्प प्रशासन ने ‘अल कायदा’, ‘आईएस’, ‘हमास’, ईरान की ‘आईआरजीसी’ और पाकिस्तान की ‘तेहरिक ए तालिबान पाकिस्तान’ के विरोध में प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया| इन प्रतिबंधों के अनुसार ‘तेहरिक ए तालिबान’ का प्रमुख नूर वाली उर्फ ‘मुफ्ती नूर वाली मेहसूद’ को जागतिक आतंकी घोषित किया गया है|

अमरिका के विदेश विभाग और कोषागर विभाग ने इन नए प्रतिबंधों का ऐलान किया| इसमें करीबन १५ आतंकी एवं आतंकी गुटों का समावेश है| ‘९/११’ के भीषण आतंकी हमले के बाद अमरिका ने आतंकवाद विरोध में शुरू कोशिश और भी प्रभावी करनेपर जोर दिया है| इसमें लगातार सामने आ रहे नए खतरों का भी विचार किया गया है’, इन शब्दों में अमरिका के वित्तमंत्री स्टिव्ह एम्नुकिन ने इन नए प्रतिबंधों का समर्थन किया|

अमरिका ने घोषित किए प्रतिबंधों में ‘हमास’ इस आतंकी संगठन के लिए तुर्की में काम कर रहे ‘झाहेर जबारिन’, लेबनान में कार्यरत ‘आईआरजीसी-कुदस् फोर्स’ का प्रमुख मुहम्मद सैद इझाझ का नाम शामिल है| साथ ही ब्राजिल में अल कायदा के लिए काम कर रहा दहशतगर्द, अफगानिस्तान और फिलिपिन्स में ‘आईएस’ के आतंकियों पर भी प्रतिबंध लगाए गए है| इन लोगों के साथ ही आर्तिक व्यवहार कर रहे केंद्र और तुर्की के एक जवाहिरों की कंपनी भी अमरिकी प्रतिबंधों का लक्ष्य बनी है|

पाकिस्तान में सक्रिय होनेवाली ‘तेहरिक ए तालिबान पाकिस्तान’ पर लगाए प्रतिबंध बडी अहमियत रखते है| यह आतंकी संगठन तालिबान का ही अंग है और पाकिस्तान में किए गए कई आतंकी हमलों में इस संगठन का हाथ होने की बात साबित हुई है| वर्ष २०१८ में ‘मुल्ला फझलुल्लाह’ की मौत के बाद नूर वाली उर्फ मुफ्ती नूर वाली मेहसूद ने तेलरिक ए तालिबान पाकिस्तान का नियंत्रण हाथ में लिया था| इस आतंकी संगठन के विरोध में प्रतिबंध जाहीर होने का यह पहला अवसर है और इसके अनुसार अगली कार्रवाई करने के संकेत दिए गए है|

अमरिका के विदेशमंत्री माईक पोम्पिओ ने यह नए प्रतिबंध यानी वर्ष २००१ में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू हुई आतंकवाद विरोधी मुहिम का काफी अहम स्तर होने की प्रतिक्रिया दर्ज की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.