कोलंबिया ने वेनेजुएला के विरोध में साजिश की है – राष्ट्राध्यक्ष निकोलस मदुरो का आरोप

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरकॅराकस – कोलंबिया ने वेनेजुएला के विरोध में युद्ध की साजिश बनाई है और वेनेजुएला की सेना को अलर्ट पर रहने के आदेश जारी किए गए है, यह ऐलान राष्ट्राध्यक्ष निकोलस मदुरो ने किया है| कोलंबिया सरकार के विरोध में लड रहे ‘फार्क’ बागियों का एक व्हिडिओ प्रसिद्ध हुआ है और यह व्हिडिओ वेनेजुएला में तैयार किया गया है, यह समझा जा रहा है| इस व्हिडिओ के बाद कोलंबिया सरकार ने वर्णित बागी गुट के विरोध में कार्रवाई करने के फिर से संकेत दिए है|

कोलंबिया की हुकूमत के विरोध में संघर्ष कर रहे ‘फार्क’ संगठन को वेनेजुएला का समर्थन प्राप्त हो रहा है, यह दावे पहले भी किए गए है| नए व्हिडिओ के बाद इन दावों को समर्थन प्राप्त हुआ है और कोलंबिया ने वेनेजुएला की सरकार को इस मुद्दे पर कडी चेतावनी दी है| लेकिन, उस ओर अनदेखा करके राष्ट्राध्यक्ष मदुरो ने ‘फार्क’ बागियों की सहायता जारी रखने की बात सामने आ रही है| इस वजह से इन बागियों के विरोध में कार्रवाई करने के संकेत कोलंबिया सरकार ने दिए|

कोलंबिया सरकार की यह संभावित कार्रवाई यानी वेनेजुएला के विरोध में हमला होगा, यह आरोप मदुरो कर रहे है| कोलंबिया की लष्करी तैनाती और तैयारी का मुद्दा आगे करके मदुरो ने देश का माहौल गरम करने की कोशिश शुरू की है और सेना को तैयार एवं नए अभ्यास के आदेश दिए है|

पिछले कुछ महीनों से वेनेजुएला में मदुरो की हुकूमत के विरोध में काफी बडे प्रदर्शन हो रहे है और इसे अमरिका के साथ लैटिन अमरिका के  प्रमुख देशों का समर्थन प्राप्त है| अमरिका ने मदुरो की हुकूमत का तख्ता पलट करने के लिए किसी भी स्वरूप की कार्रवाई करने का इशारा दिया है और लष्करी तैयारी भी रखी है| लेकिन, मदुरो को रशिया, चीन, क्युबा का समर्थन होना मुश्किलें बना रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.