अमरिका के ब्लॉकेड के विरोध में वेनेजुएला युद्ध करेगा – तानाशाह निकोलस मदुरो ने धमकाया

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

कॅराकस – वेनेजुएला को विदेश से प्राप्त हो रही सहायता रोककर तानाशाह मदुरो की हुकूमत को पूरी तरह से मुश्किलों में पकडने के संकेत अमरिका ने दिए है| अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने पत्रकारों के साथ बोलते समय वेनेजुएला क को घेरने पर विचार कर रहे है, यह जानकारी दी| ट्रम्प के इस वक्तव्य पर वेनेजुएला ने कडी प्रतिक्रिया दर्ज की है और हम युद्ध के लिए तैयार है, यह इशारा भी मदुरो ने दिया है|

अमरिका ने वेनेजुएला में मदुरो की हुकूमत पलटने के लिए फिर से कोशिश करने के संकेत दिए है| राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने विदेशमंत्री पोम्पिओ एवं अन्य सहयोगियों को इससे संबंधित निर्देश दिए है और रक्षादल एवं गुप्तचर यंत्रणाओं को भी सूचना होने की बात कही जा रही है| इस वजह से एक ओर वेनेजुएला में दो गुटों में बातचीत शुरू होते हुए अमरिका मदुरो की हुकूमत का तख्तापलट करने के लिए तेजी से गतिविधियां शुरू की है|

मार्च ३० के रोज मदुरो के विरोध में वेनेजुएला में बगावत की नाकाम कोशिश हुई थी| इसके पीछे अमरिका होने का आरोप हो रहा है| लेकिन बगावत की यह कोशिश नाकाम हुई हो फिर भी अगले दिनों में मदुरो की हुकूमत का तख्तापलट करने के लिए अमरिका अन्य विकल्पों का इस्तेमाल करने के स्पष्ट तौर पर दिखाई देने लगा है| पिछले महीने में अमरिका के विदेशमंत्री माईक पोम्पिओ ने वेनेजुएला की निकोलस मदुरो की हुकूमत का समर्थन करनेवाले देशों को वहां पर हस्तक्षेप बंद करने की चेतावनी दी थी|

रशिया, ईरान, क्युबा और चीन इन देशों ने मदुरो के पक्ष में भूमिका रखकर उनकी हुकूमत का तख्तापलट करने की कोशिश कर रही अमरिका को खुली चुनौती दी है| उनके समर्थन के कारण अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प बेचैन हुए है और वह निर्णायक कार्रवाई करने की मनस्थिति में होने की बात कही जा रही है| इसके लिए वेनेजुएला को पूरी तरह से घिरने का एक विकल्प ट्रम्प के सामने है|

पिछले सप्ताह में ही वेनेजुएला के कई हिस्सों में बिजली की सप्लाई बंद हुई थी| यह घटना यानी वेनेजुएला पर हुआ ‘इलेक्ट्रोमैग्नेटिक हमला’ है और इसके पीछे अमरिका होने का आरोप मदुरो ने किया था| ट्रम्प ने ‘ब्लॉकेड’ की धमकी देने के बाद भी मदुरो ने आक्रामक प्रतिक्रिया व्यक्त की है और हम युद्ध के लिए तैयार है, यह इशारा दिया|

वेनेजुएला में शुरू सत्तासंघर्ष के गंभीर परिणाम इस देश की अर्थव्यवस्था पर हुए है और इस देश में अराजकता की स्थिति बनी है| वेनेजुएला की जनता महंगाई से बेहाल होकर खाने के लिए तरस रही है| ऐसे में लाखों लोगों ने वेनेजुएला से निकल कर पडोसी देशों की ओर जाने का कदम उठाया है| वेनेजुएला से पहुंच रहे इन शरणार्थियों के झुंड रोकने के लिए पडोसी देश सीमा पर सेना तैनात करने के लिए मजबूर हुए है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.