यूएई-अमरीका संबंधों में तनाव निर्माण हुआ है – अमरीका में नियुक्त ‘यूएई’ के राजदूत

uae-us-relationsअबु धाबी – संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद में एवं आम सभा में भारत के साथ यूएई ने भी रशिया के खिलाफ वोट करने से दूर रहकर तटस्थ भूमिका अपनाई| इससे अमरीका को काफी बड़ा सदमा लगा है| अमरीका और यूएई के संबंध पहले की तरह मधुर नहीं रहे, यह बात इससे स्पष्ट हुई है और यूएई के अमरीका में नियुक्त राजदूत ने यह स्वीकार किया है|

अब तक यूएई और अमरीका के बीच मज़बूत रणनीतिक सहयोग हमने देखा है| लेकिन, यह संबंध अब तनावभरे हैं, यह बात अमरीका में नियुक्त यूएई के राजदूत युसेफ अल-ओतैबा ने दिया है| येमन का संघर्ष, ईरान का परमाणु समझौता और हथियार खरीद पर लगाई गई रोक की वजह से अमरीका और यूएई का सहयोग प्रभावित होने के संकेत राजदूत ओतैबा ने दिए हैं|

पिछले साल से बायडेन प्रशासन की नीति के कारण यूएस, सौदी अरब और अन्य अरब मित्रराष्ट्र अमरीका का भरोसा खो बैठे हैं, यह इशारा अमरीका के लोकतप्रतिनिधी लगातार दे रहे हैं| संयुक्त राष्ट्र संघ में रशिया विरोधि प्रस्ताव के दौरान यूएई द्वारा अपनाई गई तटस्थ भूमिका यही दर्शाती है, यह इशारा ‘यूरोपियन काऊन्सिल ऑन फॉरेन रिलेशन्स’ नामक अध्ययन मंडल की विश्‍लेषिका सिंज़िया बियान्को ने दिया| 

Leave a Reply

Your email address will not be published.