अमरीका से अरबों डॉलर्स के ‘एफ-३५’ विमान खरीदने से यूएई पीछे हटा

uae-us-f35-2वॉशिंग्टन – यूएई ने मंगलवार को अमरीका के बायडेन प्रशासन को बड़ा झटका दिया| अमरीका से अति प्रगत स्टेल्थ ‘एफ-३५’ विमानों की खरीद  से पीछे हटने का ऐलान यूएई ने किया है| तकनीकी कारणों से यह निर्णय करने की बात अमरीका में स्थित यूएई के दूतावास ने स्पष्ट की| यूएई ने कुछ दिन पहले ही फ्रान्स से रफायल विमानों की खरीद का समझौता किया था| इस वजह से ‘एफ-३५’ खरीदने से पीछे हटने के यूएई के निर्णय का यह भी एक कारण हो सकता है, इस ओर रक्षा विश्‍लेषक ध्यान आकर्षित कर रहे हैं|

पूर्व राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प के कार्यकाल में अमरीका ने यूएई को ‘एफ-३५’ विमान प्रदान करने का ऐलान किया था| इस्रायल के साथ अब्राहम समझौते की वजह से ही अमरीका ने यूएई को ५० ‘एफ-३५’ विमान प्रदान करने का निर्णय किया था| राष्ट्राध्यक्ष पद के चुनाव में उतरे ज्यो बायडेन और सिनेट के डेमोक्रैटस् ने यूएई के इस सहयोग का विरोध किया था| इसी बीच राष्ट्राध्यक्ष पद का ज़िम्मा स्वीकारने के बाद बायडेन प्रशासन इस रक्षा सहयोग को लेकर ज्यादातर सकारात्मक नहीं था, यह दावा किया जा रहा है|

uae-us-f35-1ऐसी स्थिति में, अमरीका में यूएई के दूतावास ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय वृत्तसंस्था से बातचीत करते समय ‘एफ-३५’ विमानों की खरीद से संबंधित चर्चा से पीछे हटने का ऐलान किया| तकनीकी अडंगे, सार्वभौम निर्णयों पर लगाए गए प्रतिबंध और व्यवहारिक कारणों को ध्यान में रखते हुए ‘एफ-३५’ विमानों की खरीद टाल दी गई है| भविष्य में यूएई इस पर विचार कर सकता है, यह भी यूएई के दूतावास ने स्पष्ट किया|

इस निर्णय के कारण अमरीका के साथ जारी यूएई के रक्षा सहयोग पर असर नहीं पड़ेगा, यह भी दूतावास ने कहा| इस हफ्ते के अन्त में अमरिकी अफसरों से अन्य रक्षा सहयोग पर चर्चा होगी, ऐसा दूतावास ने कहा है| लेकिन, कुछ हफ्ते पहले फ्रान्स और यूएई के बीच १५.८ अरब डॉलर्स का रफायल विमानों की खरीद का समझौता ही अमरीका के सहयोग से पीछे हटने का कारण होने की बात अमरिकी माध्यम और विश्‍लेषक कह रहे हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.