‘पठानकोट’ हमले में पाकिस्तान का सहभाग होने के सबूत अमरीका द्वारा पेश

नई दिल्ली, दि. २९ (वृत्तसंस्था)- भारत के पठानकोट हवाई अड्डे पर हुए आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ है, इसके सबूत अमरीका ने पेश किये हैं| भारत की ‘राष्ट्रीय जाँच एजन्सी’ (एनआयए), इस हमले के संदर्भ में ‘जैश-ए-मोहम्मद’ का सरगना मौलाना मसूद अझहर के खिलाफ़ आरोप-पत्र दाखिल करने की तैय्यारी कर रही है| इसी दौरान अमरीका द्वारा, इस हमले में पाकिस्तान के शामिल होने के सबूत भारत के सामने पेश किये जाने से पाकिस्तान का दम घुट गया है|

PATHANKOT-ATTACK२ जनवरी को पठानकोट हवाई अड्डे पर हुए आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान और पाकिस्तान के आतंकी संगठनों का हाथ है, यह आरोप भारत ने किया था| इन आरोपों के साथ दिए गए सबूतों के संदर्भ में, पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल ने भारत की भेंट भी की थी| प्रतिनिधिमंडल की भेंट के बाद पाकिस्तान ने, भारत द्वारा दिये गये सबूतों के आधार पर कार्यवाही करने के लिए टालमटोल की| दो महीने पहले अमरीका ने भी पाकिस्तान को, पठानकोट हमले के संदर्भ में आगे की कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी|

लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तान ने किसी भी प्रकार की कार्यवाही न करते हुए, उलटे भारत पर ही आरोप करके झूठा प्रचार शुरू किया था| इस झूठे प्रचार को, अमरीका ने दिये इन सबूतों के द्वारा भारी फटकार मिली है| अमरीका ने दिये सबूतों में ‘जैश-ए-मोहम्मद’ के आतंकवादियों के फेसबुक अकांऊट के ‘आयपी ऍड्रेस’, पाकिस्तान की ‘अल रहमत ट्रस्ट’ वेबसाईट का ‘आयपी ऍड्रेस’, ‘जैश-ए-मोहम्मद’ के आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल किये गये फेसबुक ग्रुप्स की जानकारी ये सारी चीज़ें शामिल हैं|

पठानकोट के हमले के दौरान ये सब अकांऊट और ‘आयपी ऍड्रेस’ पाकिस्तान से सक्रिय थे, यह जानकारी अमरीका ने दिये सबूत में दी गयी है| अमरीका ने अपने पास के ये सारे सबूत ‘भारतीय जाँच एजन्सी-एनआयए’ के पास सौंपे हैं| इससे, पठानकोट हमले के खिलाफ़ भारत द्वारा शुरू की गयी कार्रवाई को अधिक बल प्राप्त हुआ है। भारत ने इस प्रकरण में, ‘जैश-ए-मोहम्मद’ और मसूद अझहर के खिलाफ कार्रवाई करने की आग्रही भूमिका अपनायी है|

इससे पहले भारत में हुए विभिन्न आतंकी हमलों के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने की जानकारी सामने आयी थी| भारत ने इस संदर्भ में कई बार सबूत भी पेश किये थे| लेकिन पाकिस्तान ने, भारत द्वारा दिये गए सबूत काफी नहीं है, ऐसा कहकर अधिक सबूतों की ज़रूरत होने का राग अलापा था| अब अमरीका ने अपने पास रहनेवाले सबूत भारत को सौंप देने के बाद पाकिस्तान के सामने की समस्या बढ़ गयी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.