प्रधानमंत्री ने किया चीन से सटे सीमावर्ती इलाक़े का दौरा

सिमला, दि. ३० (वृत्तसंस्था) – ‘दिवाली अपने लोगों के साथ मनानी चाहिए, ऐसा सभी लोगों को लगता है| इसलिए मैं अपने लोगों के बीच आया हू’ ऐसा कहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के चीन से सटे सीमावर्ती इलाकों में तैनात अपने जवानों से मुलाकात की| कई वजहों से जब चीन के साथ तनाव बढ़ रहा है, तभी भारत के प्रधानमंत्री द्वारा, चीन से सटे सीमावर्ती इलाकों का किया हुआ दौरा नीति की दृष्टि से अहम साबित हो रहा है|

प्रधानमंत्री दिवाली के मौके पर रविवार दुपहर को प्रधानमंत्री मोदी ने, हिमाचल प्रदेश के ‘किनौर’ और ‘लहौलस्पीती’ की सीमा पर ‘सुमदो’ की भेंट की| इस भेंट में, प्रधानमंत्री ने यहाँ पर तैनात ‘इंडो तिबेटन बॉर्डर पुलीस’ के (आयटीबीपी) और डोग्रा स्काऊट के जवानों के साथ गपशप की| ‘आप यहाँ पर देश की सीमा सुरक्षित रख रहे हो, इसीलिए देशवासी चैन की नींद सो पाते हैं| यदि आप यहाँ नहीं होते, तो कोई भी चैन से सो नहीं पाता था’, इन शब्दों में प्रधानमंत्री ने यहाँ के जवानों की तारीफ़ की|

इस दिवाली में, देश की रक्षा करनेवाले जवानों को संदेश देने का आवाहन प्रधानमंत्री ने किया था| इसको अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है और देशभर के मान्यवरों के साथ साथ, आम आदमी की ओर से भी जवानों को दिवाली की शुभकामनाएँ दी जा रही हैं| इसी दौरान चीन से सटी सीमा पर जाकर प्रधानमंत्री ने, नीति की दृष्टि से अपनी सरकार की प्राथमिकता को स्पष्ट किया है, ऐसा दिखाई दे रहा है| पिछले कुछ महिनों से भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ रहा है और उसका असर भारत सरकार की नीति पर हो रहा है|

मौलाना मसूद अझहर इस ‘जैश-ए-मोहम्मद’ के आतंकी की रक्षा करने की भूमिका चीन ने अपनाई है| इसके लिए चीन ने संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद में नकाराधिकार का इस्तेमाल किया था| साथ ही, भारत की ‘एनएसजी’  सदस्यता को भी विरोध करते हुए चीन ने, भारतीय लोगों के ग़ुस्से को न्यौता दिया है| साथ ही, बार बार पाकिस्तान की सहायता करने की भूमिका अपनाते हुए, ‘अपने लिए भारत नहीं, बल्कि पाकिस्तान अहम देश है’ ऐसे संकेत चीन दे रहा है| इस पृष्ठभूमि पर, भारत की ओर से चीन को सही संकेत देनेवाले निर्णय लिए जा रहे हैं| चीन से सटे सीमावर्ती इलाकों की भेंट करने का प्रधानमंत्री का निर्णय इन प्रयासों का ही हिस्सा मालूम होता है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.