‘असियान’ में ‘साऊथ चायना सी’ का मुद्दा उपस्थित कर अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष का चीन को ‘सन्देश’

विंतियान, दि. ८ (वृत्तसंस्था) – ‘असियान’ के व्यासपीठ पर ‘साऊथ चायना सी’ का मुद्दा उपस्थित करते हुए अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने चीन को चेतावनी दी| ‘इस समुद्री क्षेत्र पर चीन का अधिकार नहीं है, इस आंतर्राष्ट्रीय न्यायालय द्वारा सुनाये गये फ़ैसले का स्वीकार करना चीन के लिए बंधनकारक है’ ऐसा राष्ट्राध्यक्ष ओबामा ने डँटकर बताया| साथ ही, इस विवाद को बातचीत द्वारा सुलझाने  के लिए अमरीका की कोशिशें जारी रहेंगी, ऐसा सन्देश ओबामा ने चीन को दिया है| वहीं, ओबामा को जवाब देते हुए, उपरोक्त समुद्री विवाद में हो रही विदेशियों की दख़लअंदाज़ी ख़त्म कर देनी चाहिए, ऐसी माँग चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने की|

obama-asean- ‘साऊथ चायना सी’ का मुद्दापिछले महीने हेग के आंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने, फिलिपाईन्स की अपील पर फ़ैसला सुनाते हुए, चीन ‘साऊथ चायना सी’ के सम्पूर्ण क्षेत्र पर अधिकार नहीं जमा सकता, ऐसा स्पष्ट किया था| ‘साऊथ चायना सी’ क्षेत्र पर अन्य दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों का भी अधिकार है, ऐसा आंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने स्पष्ट किया था|

इस फ़ैसले का स्वीकार करने से चीन ने इन्कार कर दिया था| इसपर फिलिपाईन्स ने कठोर नीति अपनाई थी| फिलिपाईन्स और वियतनाम जैसे असियान के सदस्य देश, चीन की इस दादागिरी के खिलाफ़ कठोर नीति अपनाने की माँग कर रहे हैं| लेकिन लाओस और कंबोडिया जैसे देशों ने इस विवाद में शामिल होने से इन्कार करने से, ‘असियान’ में ही मतभेद हैं ऐसा दिखाई देता है| इस पृष्ठभूमि पर, ‘असियान’ में राष्ट्रप्रमुखों की बैठक में क्या ‘साऊथ चायना सी’ का मुद्दा उठाया जाएगा, ऐसा सवाल उपस्थित किया जा रहा था|

लेकिन अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष बराक ओबामा ने इस सम्मेलन के शुरुआत में ही इस मसले को उठाते हुए अमरीका का प्रधानताक्रम स्पष्ट किया| ‘साऊथ चायना सी’ के मसले का शांति से हल निकालने के लिए अमरीका कोशिश करता रहेगा, ऐसी घोषणा ओबामा ने यहाँ पर की|
‘साऊथ चायना सी’ के विषय में आंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने सुनाया हुआ फ़ैसला चीन के बंधनकारक है, ऐसा राष्ट्राध्यक्ष ओबामा ने कहा| साथ ही, इस फ़ैसले के कारण इस समुद्री विवाद का हल ढूँढ़ने के लिए सही दिशा मिली, ऐसा भी राष्ट्राध्यक्ष ओबामा ने स्पष्ट किया| अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने ‘साऊथ चायना सी’ का मुद्दा उपस्थित करने के बाद ‘असियान’ के कुछ देशों ने इसका समर्थन किया|

‘साऊथ चायना सी’ के क्षेत्र में शांति, स्थिरता, सुरक्षा और समुद्री तथा हवाई संचार की आज़ादी को अबाधित रखना ज़रूरी है, ऐसा ‘असियान’ ने जारी किए संयुक्त निवेदन में कहा गया है| लेकिन इस निवेदन में, ‘कुछ ही नेताओं’ ने ‘साऊथ चायना सी’ की परिस्थिति पर चिंता व्यक्त की, ऐसा कहा गया है, जिससे ‘असियान’ के बीच मतभेद दिखाई दे रहे है|

इसी दौरान, ओबामा ने ‘साऊथ चायना सी’ का मुद्दा उपस्थित करने के बाद, इस सम्मेलन में मौजूद चीन के प्रधानमंत्री केकियांग ने अमरीका को क़रारा जवाब दिया| ‘इस समुद्री क्षेत्र के विवाद में अन्य देशों का हस्तक्षेप मिटाना होगा| जब ऐसा होगा, तभी ‘साऊथ चायना सी’ के मसले को सही ढंग से निपटाया जा सकता है’ ऐसा चीन के प्रधानमंत्री ने कहा| ‘असियान’ की बैठक शुरू होने के कुछ ही घंटो पहले, चीन के विदेश मंत्रालय ने इस विवाद पर बातचीत करने की तैयारी दर्शायी थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.