पाकिस्तान यानी आतंकवाद का ‘प्रायोजक’ : भारत के विदेशसचिव का पलटवार

नई दिल्ली, दि. ९ (पीटीआय)-  दूसरे देश में आतंकवादियों ने किये घातपात की ज़िम्मेदारी ‘नॉन स्टेट ऍक्टर्स’ पर थोंपकर, खुदको उससे अलग रखने का प्रयास करनेवाले पाकिस्तान पर भारत के विदेशसचिव ने जमकर हमला किया| जिन आतंकवादियों का पाकिस्तान ‘नॉन स्टेट ऍक्टर्स’ ऐसा उल्लेख करता है, उन आतंकवादियों को पाकिस्तान से संपूर्ण सहयोग मिलते रहता है| इसी वजह से पाकिस्तान आतंकवाद को ‘प्रायोजित’ करनेवाला देश है ऐसा आरोप भारत द्वारा किया जाता है, ऐसा विदेशसचिव एस. जयशंकर ने कहा| साथ ही, आतंकवादियों पर कार्रवाई करते समय उनमें फ़र्क़ नहीं किया जा सकता, इन शब्दों में जयशंकर ने पाकिस्तान को चेतावनी दी|

आतंकवादअमरीका के ‘ईस्ट वेस्ट सेंटर’ ने आयोजित की गयी पत्रकार परिषद को जयशंकर संबोधित कर रहे थे| अमरीका पर हुआ ९/११ हमले के बाद, ‘इस हमले से हमारा कोई संबंध नहीं है| यह हमला ‘नॉन स्टेट ऍक्टर्स’ ने किया है’ ऐसा दावा कुछ देशों ने किया था| लेकिन यह दावा कभी भी स्वीकृत नहीं किया जा सकता| किसी भी देश की सरकार और उस देश के ‘नॉन स्टेट ऍक्टर्स’ ऐसी पहचान करायी जाते है ऐसे आतंकवादी, इनका संबंध रहता ही है, ऐसा कहकर जयशंकर ने, पाकिस्तान भारत के खिलाफ़ आतंकवाद को प्रोत्साहन दे रहा है, ऐसा आरोप लगाया|

पाकिस्तान कुछ आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करके, ‘हम आतंकवाद के खिलाफ़ जंग में अघाडी पर हैं, ऐसा आभास निर्माण करना चाहता है| लेकिन कुछ आतंकी संगठनों को अलग करके की हुई कार्रवाई का कोई भी मतलब नहीं, इन शब्दों में जयशंकर ने पाकिस्तान को फटकारा है| आतंकवाद के खिलाफ़ कार्रवाई करते समय इस तरह भेदभाव नहीं किया जा सकता, ऐसे खडे बोल भारत के विदेशसचिव ने पाकिस्तान को सुनाये हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.