‘साऊथ चायना सी’ में जापान की गश्ती को लेकर चीन के मुखपत्र की आलोचना

बीजिंग, दि. १९ (वृत्तसंस्था)- जापान ने ‘साऊथ चायना सी’ क्षेत्र में अमरीका के साथ गश्ती शुरू की, तो इस क्षेत्र में चीन की सैनिकी तैनाती बढ़ जायेगी, ऐसी चेतावनी ‘ग्लोबल टाईम्स’ इस चिनी मुखपत्र ने दी| जापान के रक्षामंत्री ने अपनी अमरीका यात्रा में, इस संयुक्त सागरी गश्ती की घोषणा की थी| उसपर चीन के सरकारी मुखपत्र से यह प्रतिक्रिया आयी है|

china japan us patro- जापान ने ‘साऊथ चायना सी’ क्षेत्र में अमरीका के साथ

‘साऊथ चायना सी’ के क्षेत्र में संयुक्त सागरी गश्ती की घोषणा करनेवाले जापान के हेतु पर चीन के मुखपत्र ने सवाल उपस्थित किये हैं| पहले से ही तनावग्रस्त बन चुके इस सागरी क्षेत्र में गश्ती शुरू कर जापान क्या हासिल करना चाहता है, ऐसी आलोचना इस सरकारी माध्यम ने की है| इस सागरी क्षेत्र में गश्ती शुरू करने के लिए जापान ‘पराया’ है, ऐसा आरोप चीन सरकार की नीति अपनानेवाले इस मुखपत्र ने किया|

जापान ने ‘साऊथ चायना सी’ क्षेत्र में अमरीका के साथ गश्ती शुरू की, तो आगे के परिणामों के लिए जापान को ज़िम्मेदार ठहराया जायेगा| इस संयुक्त गश्ती के कारण चीन की, इस सागरी क्षेत्र ‘स्पार्टले’ द्विपसमूह के इलाक़े में सेना की तैनाती बढ़ जायेगी, ऐसी चेतावनी भी इस समाचारपत्र ने दी है| इसके बाद भी यदि अमरीका और जापान सागरी गश्ती शुरू करते हैं और इसमें अन्य किसी देश को शामिल करते हैं, तो फिर चीन को ‘साऊथ चायना सी’ क्षेत्र की रक्षा के लिए ‘विस्तारित हवाई रक्षा क्षेत्र’ घोषित करना पड़ेगा, ऐसी चेतावनी चीन के मुखपत्र ने दी|

china japan inada us carter patrol

यदि ऐसा हुआ, तो ‘साऊथ चायना सी’ क्षेत्र में गश्ती करनेवाले जापान के जहाज, ध्वंसक पोत चिनी लड़ाक़ू विमानों के रड़ार पर रहेंगे| जापान की इस गश्ती का विरोध कर दबाव बढाने के लिए, चीन के लड़ाकू विमान जापान के ध्वसंक पोत के ऊपर से उड़ाने भरेंगे, इन शब्दों में सरकारी मुखपत्र ने जापान को धमकी दी है| साथ ही, जापान ‘ईस्ट चायना सी’ के बारे में चर्चा करने के बजाय ‘साऊथ चायना सी’ में टांग अड़ा रहा है, ऐसी आलोचना भी की|

पिछले सप्ताह जापान की रक्षामंत्री ‘तोमोमी इनाडा’ ने अमरीका की यात्रा करते हुए रक्षामुख्यालय ‘पेंटॅगॉन’ से भेंट की थी| उस वक्त, रक्षामंत्री इनाडा ने, अमरीका के रक्षामंत्री ऍश्टन कार्टर के साथ बातचीत की थी| इसके बाद अमरीका के एक अभ्यासगुट को दी जानकारी में, जापान ‘साऊथ चायना सी’ में अमरीका के साथ गश्ती शुरू कर रहा है, ऐसा इनाडा ने घोषित किया| जापान की रक्षामंत्री ने की इस घोषणा पर ही चीन की मीडिया की प्रतिक्रिया आयी है|

‘साऊथ चायना सी’ के ‘स्पार्टले’ द्वीपसमूह पर चीन के साथ फिलिपाईन्स ने भी अपना हक जताया है| इस स्पार्टले द्वीपसमूह के इलाक़े में, चीन ने पहले से ही अप्राकृतिक द्वीपसमूहों का निर्माण किया है| चीन ने इनपर सेना भी तैनात की है| अब अमरीका का विमानवाहक युद्धपोत इन अप्राकृतिक द्वीपों से नजदीक ही फिलिपाईन्स के बंदरगाह में तैनात है|

इसी दौरान, पिछले कई दिनों से ‘साऊथ चायना सी’ क्षेत्र में चीन और रशियन नौसेना का बड़ा युद्धअभ्यास शुरू है| इस युद्धअभ्यास में चीन और रशिया की नौसेनाएँ द्वीप पर कब्ज़ा करने की कसरत कर रही हैं| साथ ही, ‘लाईव्ह फायरिंग’ का भी इस्तेमाल हुआ है| यह युद्धअभ्यास इस महीने की आखिर तक शुरू रहेगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published.