‘अमरीका से अलग होकर चीन के साथ मेल बिठायेंगे’ : फिलिपाइन्स राष्ट्राध्यक्ष का ऐलान

बीजिंग/मनिला, दि. २१ (वृत्तसंस्था) – चीन की यात्रा पर आए फिलिपाइन्स के राष्ट्राध्यक्ष ‘रॉड्रिगो दूअर्ते’ ने, अमरीका के साथ रहनेवाला सारा सहयोग ख़त्म करने का ऐलान किया| अमरीका से अलग होकर फिलिपाइन्स, चीन के साथ मेल बिठायेगा, ऐसा दूअर्ते ने कहा| साथ ही, इसके आगे चीन, रशिया और फिलिपाईन्स ये दुनिया के खिलाफ़ एकसाथ खड़े होंगे, ऐसा भी फिलिपाईन्स के राष्ट्राध्यक्ष ने घोषित किया| इसी दौरान, ‘साऊथ चायना सी’ के विवाद पर चर्चा करने के लिए चीन और फिलिपाइन्स के नेता तैयार हुए हैं|

चीनचार दिन की चीनयात्रा पर आए फिलिपाइन्स के राष्ट्राध्यक्ष दूअर्ते ने, चीन के राष्ट्राध्यक्ष शी जिनपिंग से मुलाकात की| इस मुलाकात में दूअर्ते ने फिलिपाइन्स की भूमिका स्पष्ट कर दी| फिलिपाइन्स के विकास के लिए हम चीन से बड़ी उम्मीद रखते हैं, ऐसा भी दूअर्ते ने कहा| इसके लिए चीन के साथ नया व्यापारी सहयोग स्थापित करने की तैयारी भी राष्ट्राध्यक्ष दूअर्ते ने घोषित की| इसके बाद फिलिपाइन्स के राष्ट्राध्यक्ष ने दोनो देशों के व्यापारी प्रतिनिधीमंडल को दी जानकारी में, अमरीका के साथ के सभी सहयोग ख़त्म करने का ऐलान किया|

अमरीका के साथ इसके आगे किसी भी प्रकार के सेना तथा आर्थिक सहयोग नहीं होंगे, ऐसी जानकारी दूअर्ते ने दी| इसके साथ ही, फिलिपाइन्स की विदेशनीति अब तक अमरीकापरस्त थी, लेकिन इसके आगे चीन की वैचारिक भूमिका से मेल बिठाने के लिए फिलिपाइन्स तैयार है, ऐसा राष्ट्राध्यक्ष दूअर्ते ने कहा| चीन के साथ फिलिपाइन्स, रशिया के राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ भी इसी प्रकार के सहयोग प्रस्थापित करने के लिए उत्सुक है, ऐसी जानकारी राष्ट्राध्यक्ष दूअर्ते ने दी|

फिलिपाइन्स की विदेशनीती में हुआ यह बदलाव महत्त्वपूर्ण माना जाता है| पिछले कुछ हफ्तों से, फिलिपाइन्स ने खुलेआम अमरीका के खिलाफ़ भूमिका अपनायी है| पिछले कुछ सालों से अमरीका के साथ शुरू रहनेवाले सेनाअभ्यास से भी पीछे हटने का निर्णय लेकर फिलिपाइन्स ने चीन के साथ सेनाअभ्यास करने में दिलचस्पी दिखाई है| वहीं, पिछले कुछ सालो में, चीन और फिलिपाइन्स में विवाद का विषय बना और सीधे आंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में पहुँचा ‘साऊथ चायना सी’ का मसला, चर्चा के माध्यम से हल करने की तैयारी दूअर्ते ने घोषित की| चीन और फिलिपाइन्स में तक़रीबन १४ अरब डॉलर के समझौते होने की आशंका जताई जा रही है|

इसी दौरान, राष्ट्राध्यक्ष दूअर्ते ने हालाँकि चीन की यात्रा में, अमरीका के साथ के आर्थिक संबंध तोड़ने का ऐलान किया है, मग़र फिर भी, उनके ही व्यापारमंत्री ने, ऐसा होना मुमकिन नहीं है, ऐसा कहा है| अमरीका के साथ व्यापारी सहयोग ऐसे ही चलता रहेगा, ऐसा ऐलान फिलिपाइन्स के व्यापारमंत्री रॉमोन लोपेझ ने किया|

रशिया फिलिपाइन्स की माँगें पूरी करेगा

मनिला, दि. २१ (वृत्तसंस्था) – फिलिपाइन्स ने अमरीका के साथ बने संबंधो को ख़त्म करने की घोषणा करके, चीन तथा रशिया समेत नये सहयोग स्थापित करने का ऐलान किया| फिलिपाइन्स के इस ऐलान के बाद रशिया ने, राष्ट्राध्यक्ष दूअर्ते से अपनी माँगों की लिस्ट रशिया को सौंपने की सूचना की है| रशिया फिलिपाईन्स की माँगें पूरी करेगा, ऐसा भरोसा फिलिपाइन्स स्थित रशियन राजदूत ने दिलाया है|

फिलिपाइन्स स्थित रशिया के राजदूत ‘इगोर कोवेव्ह’ ने, लोकल न्यूजचैनल से की मुलाक़ात में, रशिया दूअर्ते सरकार समेत किसी भी क्षेत्र में सहयोग स्थापित करने के लिए तैयार है, ऐसा कहा| इसके साथ ही, ‘रशिया फिलिपाइन्स के क्षेत्रीय और सार्वभौम कारोबार में दख़लअंदाज़ी नहीं करेगा’ ऐसा कहकर इगोर ने अमरीका को ताना मारा| साथ ही, रशिया हॉलिवूड के सिनेमा में जैसा दिखाया जाता है, वैसा नहीं है, ऐसा भी इगोर ने कहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.