म्यानमार की विदेशमंत्री ‘आँग सॅन स्यू की’ अमरीका यात्रा पर

वॉशिंग्टन, दि. १६ (वृत्तसंस्था)- म्यानमार की प्रमुख नेता और विदेशमंत्री बुधवार के दिन अमरीका की महत्त्वपूर्ण यात्रा पर दाखिल हुईं| विदेशमंत्री के तौर पर अमरीका का दौरा करने की ‘स्यू’ की पहली ही बारी है|

us-myanmar.jpg - विदेशमंत्री

अपनी अमरीका यात्रा में ‘स्यू की’ ने, अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष बराक ओबामा समेत, देश के वरिष्ठ नेताओं से मुलाक़ात कर उनके साथ बातचीत की| इस बातचीत में, अमरीका द्वारा म्यानमार पर लगे प्रतिबंध और म्यानमार के मानवाधिकार के मुद्दों पर महत्त्वपूर्ण बातचीत हुई, ऐसी जानकारी व्हाईट हाऊस द्वारा दी गई है|

बुधवार के दिन व्हाईट हाऊस में हुई बातचीत में, अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष बराक ओबामा ने विदेशमंत्री ‘स्यू की’ का स्वागत किया| ‘पाँच साल पहले ‘स्यू की’ म्यानमार की लोकप्रतिनिधी के तौर पर अमरीका आयेंगी, ऐसा बयान किसीने किया होता, तो उसपर आशंका उपस्थित की जा सकती थी| लेकिन एक तरफ कुछ देश विरूद्ध दिशा की ओर जा रहे हैं और उसी वक्त म्यानमार तरक्की कर रहा है, यह अच्छी बात है’ ऐसा ओबामा ने कहा| म्यानमार की विदेशमंत्री के साथ हुई बातचीत में उन्होंने, अमरीका जल्द ही म्यानमार पर लगाये गये निर्बंध हटाने की गतिविधियाँ शुरू कर रही है, ऐसे संकेत दिये|

म्यानमार के विदेशमंत्री ‘आँग सॅन स्यू की’ ने अमरिकी संसद की वरिष्ठ नेता नॅन्सी पेलोसी समेत, जोसेफ क्राऊली, बेन कार्डिन और बॉब कॉर्कर जैसे नेताओं से मुलाक़ात कर बातचीत की| राष्ट्राध्यक्ष ओबामा और अमरीका के नेताओं के साथ हुई बैठक में, ‘स्यू की’ ने म्यानमार पर के प्रतिबंध हटाने का आवाहन किया| साथ ही, अमरिकी उद्योग क्षेत्र से म्यानमार में अधिक निवेश हों, यह माँग भी की| इसके लिए म्यानमार की संसद नया कानून भी मंज़ूर करेगी, ऐसे संकेत भी ‘स्यू की’ ने दिये|

अमरीका की इस यात्रा से पहले ‘स्यू की’ ने अपनी पहली विदेश यात्रा में चीन की भेंट की थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.