इस्लामी देशों के प्रति अमरीका दया नहीं दिखाएगी – ईरान के राष्ट्राध्यक्ष का इराक को इशारा

तेहरान/बगदाद – अमरीका और पश्‍चिमी देशों का परमाणु समझौता पूरा हो रहा है, यह ऐलान ईरान कर रहा है| फिर भी हमारा अमरीका पर विश्‍वास ना होने का इशारा ईरान समय-समय पर देता आ रहा है| इराक के राष्ट्राध्यक्ष बरहाम सलिह के साथ फोन पर हुई चर्चा के दौरान ईरान के राष्ट्राध्यक्ष इब्राहिम रईसी ने अमरीका पर भरोसा करना मुमकिन ना होने की बात स्पष्ट की| अमरीका को इस्लामी देशों के प्रति बिल्कुल दया नहीं है, खास तौर पर इराकी जनता को लेकर अमरीका को कुछ भी महसूस नहीं होगा, यह इशारा ईरान के राष्ट्राध्यक्ष ने इस चर्चा में दिया|

us-iran-islamइराक की स्थिरता और सुरक्षा के लिए ईरान का पूरा समर्थन रहेगा, यह वादा ईरान के राष्ट्राध्यक्ष ने इस दौरान किया| साथ ही ईरान के सर्वोच्च धर्मगुरू आयातुल्लाह खामेनी ने अमरीका को लेकर दिए इशारे की याद भी राष्ट्राध्यक्ष रईसी ने उन्हीं के शब्दों में ताज़ा करायी| कुछ भी हो, लेकिन, अमरीका इस्लामी देशों के प्रति बिल्कुल दया नहीं दिखाएगी, यह बयान राष्ट्राध्यक्ष रईसी ने किया| खास तौर पर इराकी जनता की परवाह अमरीका कभी नहीं करेगी, यह इशारा भी उन्होंने इराक के राष्ट्राध्यक्ष से हुई चर्चा के दौरान दिया|

अमरीका और इस्रायल से सहयोग कर रहे खाड़ी देश अपने देशहित से समझौता कर रहे हैं, यह आरोप भी राष्ट्राध्यक्ष रईसी ने इस दौरान लगाया| इराक के राष्ट्राध्यक्ष बरहाम सलिह ने भी ईरान के राष्ट्राध्यक्ष ने की हुई आलोचना का समर्थन किया| इस क्षेत्र के लिए ईरान काफी अहम देश है| इस क्षेत्र की स्थिरता और सुरक्षा के लिए ईरान की भूमिका काफी अहम होने का बयान राष्ट्राध्यक्ष सलिह ने इस दौरान किया| ईरान और इराक का सहयोग इस क्षेत्र के सामने खड़ी चुनौतियों को परस्त करने के लिए काफी अहम साबित होगा, यह दावा भी इराक के राष्ट्राध्यक्ष ने इस दौरान किया|

इसी बीच, अमरीका और ईरान का परमाणु समझौता नए से होगा, यह दावे दोनों देश कर रहे हैं| फिलहाल अमरीका का बायडेन प्रशासन खाड़ी देशों को ईरान के परमाणु समझौते की ज़रूरत समझाने की कोशिश कर रहा है| इसके लिए अमरीका के विदेशमंत्री एंथनी ब्लिंकन ने हाल ही में इस्रायल का दौरा किया था| इस दौरान उन्होंने ईरान के परमाणु समझौते पर इस्रायल समेत खाड़ी देशों को भी भरोसे में लेने की कोशिश की| लेकिन, उन्हे सफलता नहीं मिली|

अमरीका ईरान के परमाणु समझौते की वकालात कर रही है और तभी ईरान खुलेआम अमरीका को विश्‍वासघात करनेवाला देश बता रहा है| यह बात इस क्षेत्र में अविश्‍वास, अस्थिरता और अनिश्‍चितता अधिक स्पष्ट करने वाली साबित हो रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.