पैलस्टिनियों के लिए शुरू अमरिकी उच्चायोग इस्रयली दूतावास में विलीन – ट्रम्प प्रसासन का अहम निर्णय

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरजेरूसलम – अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प इन्होंने जेरूसलम को इस्रायल की राजधानी घोषित करके अमरिकी दूतवास वहां पर शुरू किया था| अमरिका के इस निर्णय पर दुनियाभर से तीव्र प्रतिक्रिया प्राप्त हुई थी| यह विवाद अभी तक जारी है, ऐसे में अमरिका ने पैलस्टिनी जनता के लिए शुरू किया हुआ स्वतंत्र उच्चायोग बंद करने का निर्णय किया है| इसके आगे जेरूसलम में शुरू अमरिकी दूतावास से ही पैलस्टिनियों के लिए दस्तावेज का आदान-प्रदान होगा| अमरिका का यह निर्णय इस्रायल-पैलस्टिन में बने तनाव में बढोतरी कर सकता है|

पिछले वर्ष अक्तूबर महीने में अमरिकी विदेश मंत्री माईक पोम्पिओ इन्होंने जेरूसलम के ‘ऍग्रॉन’ हिस्से में पैलस्टिनिओं के लिए शुरू उच्चायोग बंद करने का ऐलान किया था| अमरिकी दूतावास की कार्यक्षमता बढाने के लिए यह निर्णय किया गया है, ऐसा विदेश मंत्री पोम्पिओ ने कहा था| इस उच्चायोग का सभी कामकाज अब जेरूसलम में अमरिका ने शुरू किए हुए दूतावास से होगा, ऐसी जानकारी विदेश मंत्री पोम्पिओ इन्होंने दी थी| लेकिन, फिर भी इस्रायल और पैलस्टिन के लिए अमेरिका ने अपनाई भूमिका में बदलाव नही होगा, ऐसा पोम्पिओ इन्होंने स्पष्ट किया था|

इस पृष्ठभूमि पर सोमवार से जेरूसलम के नए अमरिकी दूतावा से पैलस्टिनियों के लिए शुरू उच्चायोग का कामकाज भी शुरू होगा| वेस्ट बैंक, गाजापट्टी के अलावा जेरूसलम के पैलस्टिनिओं को व्हिसा एवं अन्य जरूरी सेवा की आपुर्ति जेरूसलम के प्रमुख दूतावास से होगी, ऐसा अमरिकी विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया है| अमरिका के इस निर्णय पर वेस्ट बैंक के पैलस्टिनी सरकार ने आलोचना की थी| पैलस्टिनियों के लिए शुरू उच्चायोग जेरूसलम में शुरू करने का निर्णय कार्यक्षमता के साथ संबंध नही रखता, ऐसा आरोप पैलस्टिनी नेता ‘साएब एरेकत’ इन्होंने किया है|

यह निर्णय करके अमरिका ने इस्रायल की ओर झुकाव दिखाया है, ऐसी आलोचना पैलस्टिनी नेताओं ने की है| पिछले कुछ महीनों में अमरिका ने एक तरफा निर्णय करके इस्रायल का समर्थन किया है| साथ ही पैलस्टिनिओं के आर्थिक सहयोग में दिक्कते खडी की है, यह आरोप भी पैलस्टिनी नेताओं ने किया था| कुछ हफ्तें पहले ही अमरिका ने पैलस्टिनिओं की आर्थिक सहायता में भारी कटौती की है|

इस दौरान जल्द ही अमरिका इस्रायल-पैलस्टीन के लिए नए शांति प्रस्ताव का ऐलान करने की तैयारी में है| इसके पहले पैलस्टिनिओं के लिए शुरू किया उच्चायोग जेरूसलम के दूतावास में विलीन करने का निर्णय इस शांति प्रस्ताव के पक्ष में नही रहेगा, ऐसा दावा यूरोपीय माध्यम एवं विश्‍लेषक कर रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.