ईरान के साथ बढते तनाव की पृष्ठभूमि पर अमरिका के ‘एफ-२२ स्टेल्थ’ विमान कतार में तैनात

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरदोहा/वॉशिंग्टन: ईरान के साथ शुरू युद्ध ज्यादा समय तक नही चलेगा, यह कह रहे अमरिका ने वास्तव में ईरान के विरोध में युद्ध की जोरदार और आक्रामक तैयारी शुरू की है| सीर्फ चार दिन पहले अमरिका ने प्रगत ‘एम्फिबिअस’ युद्धपोतों का बेडा तैनात किया था| इसके साथ ही अब अमरिका ने ‘एफ-२२ रैप्टर’ यह स्टेल्थ विमान कतार के हवाईअड्डे पर तैनात करने का ऐलान किया है| इस वजह से युद्ध में अमरिका अपने सामने बच नही सकेगी, ऐसे दावे कर रहे ईरान को सही संदेशा दिया गया है, यह समझा जा रहा है|

कतार के ‘अल उदेद’ अड्डे पर गुरूवार के दिन ‘एफ-२२ रैप्टर’ यह स्टेल्थ विमान तैनात करने की जानकारी अमरिकी वायुसेना ने दी| ‘अमरिकी सेना और हितसंबंधों’ की रक्षा करने के लिए ‘एफ-२२ रैप्टर’ की तैनाती करने की बात इस दौरान स्पष्ट की गई| लेकिन, वहां पर तैनात स्टेल्थ विमानों की संख्या कितनी है, यह घोषित नही किया गया है| अमरिकी सेनाने प्रसिद्ध किए एक फोटो में अल उदेद हवाई अड्डे पर पांच ‘एफ-२२ रैप्टर’ दिखाए गए है|

कतार का अल उदेद हवाई अड्डा अमरिका ने खाडी क्षेत्र में बनाए लष्करी अड्डों में से सबसे अहम जाना जाता है| फिलहाल इस अड्डे पर अमरिका और सहयोगी देशों के ११ हजार से भी अधिक सैनिक तैनात है| साथ ही १०० से अधिक लडाकू एवं अन्य लष्करी विमान भी तैनात है| पिछले वर्ष अमरिका और मित्रदेशों ने सीरिया में की कार्रवाई में इस अड्डे की अहम भूमिका रही थी| इस वजह से अमरिका ने इस अड्डे पर ‘एफ-२२’ जैसे प्रगत लडाकू विमान तैनात करना अहम साबित होता है|

अमरिका ने पिछले कुछ हफ्तों में खाडी क्षेत्र में रक्षा तैनाती में काफी बढोतरी की है| पिछले महीने में अमरिका ने पर्शियन खाडी में परमाणु वाहक ‘बी-५२’ बॉम्बर विमान तैनात किए थे| उसके बाक कुछ ही हफ्तें पहले पर्शियन खाडी के निकट ‘यूएसएस अब्राहम लिंकन’ यह विशाल विमानवाहक युद्धपोत तैनात की गई है| साथ ही पिछले रविवार के दिन अमरिका के मरिन फोर्स युनिट की तीन एम्फिबियस विमानवाहक युद्धपोत भी पर्शियन खाडी में दाखिल हुई है|

इनमें ‘यूएसएस बॉक्सर’, ‘यूएसएस जॉन मुर्था’ और ‘यूएसएस हार्पर्स फेरी’ इन युद्धपोतों का समावेश है| इसके साथ ही अब ‘एफ-२२’ स्टेल्थ विमानों की तैनाती होने से अब अमरिका की सबसे अधिक सेना पर्शियन खाडी में तैनात होने के दावे विश्‍लेषक कर रहे है|

वर्ष २००५ में अमरिकी वायुसेना में दाखिल हुए ‘एफ-२२ रैप्टर’ यह ‘फिफ्थ जनरेशन फायटर जेट’ है| सीर्फ अमरिकी रक्षादलों के इस्तेमाल में होनेवाले यह लडाकू विमान हवां से जमीन पर हमला करनेवाले मिसाइलों से लैस है| फिलहाल अमरिकी रक्षादलों के बेडे में १८७ ‘एफ-२२?रैप्टर’ लडाकू विमान कार्यरत है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.