पोलैण्ड के साथ छह अरब डॉलर्स का रक्षा समझौता करने के लिए अमरीका की मंजूरी

वार्सा – रशिया-यूक्रैन मुद्दे पर यूरोप में तनाव बढ़ रहा है और अमरीका ने पोलैण्ड को प्रगत अब्राम्स टैंक की आपूर्ति करने का निर्णय किया है| पोलैण्ड दौरे पर पहुंचे अमरिकी रक्षामंत्री लॉईड ऑस्टिन ने यह ऐलान किया| अमरीका की ‘डिफेन्स सिक्युरिटी को-ऑपरेशन एजेन्सी’ ने संसद के सामने इससे संबंधित जानकारी पेश की है और इसके तहत पोलैण्ड को लगभग २५० टैंक प्रदान किए जा रहे हैं|

poland-us-defence-dealअमरीका और पोलैण्ड के बीच यह दूसरा बड़ा रक्षा समझौता है| इससे पहले पोलैण्ड ने अमरीका से प्रगत ‘एफ-३५’ लड़ाकू विमानों की खरीद का समझौता किया था| पूर्व राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प के कार्यकाल में पोलैण्ड में अमरीका का स्थायि रक्षा अड्डा स्थापित करने की भी चर्चा हुई थी|

अमरिकी सूत्रों ने साझा की हुई जानकारी के अनुसार, पोलैण्ड के साथ किए गए समझौते में २५० टैंकों के अलावा ‘काऊंटर इम्प्रोवाईज्ड् एक्सप्लोज़िव डिवाईस सिस्टम’, ‘कॉम्बैट रिकवरी वेईकल्स’, ‘०.५० कैलिबर मनिनगन्स’ भी प्रदान होगी| इस वर्ष के अन्त तक पोलैण्ड को टैंकों की आपूर्ति शुरू होगी, यह कहा जा रहा है|

इससे पहले पोलैण्ड ने अमरीका से ‘पैट्रिऑट मिसाइल’ एवं ‘हायमार्स रॉकेट सिस्टम’ खरीदे हैं| फिलहाल अमरीका के ४,५०० से अधिक सैनिक पोलैण्ड में तैनात हैं| इसके अलावा अतिरिक्त चार हज़ार सैनिकों की तैनाती करने की तैयारी हो रही है| यूक्रैन में बढ़ रहे तनाव की पृष्ठभूमि पर अमरीका का पोलैण्ड के साथ बढ़ रहा यह रक्षा सहयोग ध्यान आकर्षित कर रहा है|

रशिया के राष्ट्राध्यक्ष पुतिन को उनकी सीमा पर मज़बूत नाटो नहीं चाहिये लेकिन, पोलैण्ड के साथ नया समझौता नाटो को अधिक मज़बूत करनेवाला साबित हुआ है ऐसी प्रतिक्रिया अमरिकी रक्षामंत्री लॉईड ऑस्टिन ने दर्ज़ की है| 

Leave a Reply

Your email address will not be published.