फिलिपाईन्स में हुए बम विस्फोट में २७ लोग ढेर – ख्रिस्तधर्मियों का प्रार्थना स्थल लक्ष्य

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरमनीला – फिलिपाईन्स के जोलो प्रांत में इस्लामिक आतंकवादी संगठन ने ख्रिस्त धर्मियों के प्रार्थना स्थल पर किए दोहरे बम विस्फोट में लगभग २७ लोगों की जान गई है और ७७ से अधिक लोग गंभीर जख्मी हुए हैं| दक्षिण फिलिपाईन्स में मिंदानाओ भाग में स्वायत्तता के लिए मतदान हो रहा था, तभी यह विस्फोट होने से खलबली फैली है| विस्फोट की जिम्मेदारी किसी भी आतंकवादी संगठन ने नहीं स्वीकारी है, फिर भी इन हमलों के पीछे अबु सय्यफ़ ग्रुप इस आतंकवादी संगठन का हात होने की बात मानी जा रही है|

प्रार्थना स्थल, बम विस्फोट, अबु सय्यफ़ ग्रुप, आतंकवादी संगठन, कार्रवाई, फिलिपाईन्स, Newscast Pratyaksha

रविवार के सुबह प्रार्थना के समय में जोलो आयलैंड पर ‘कैथेड्रल ऑफ अवर लेडी ऑफ माउंट कार्मेल’ इस प्रार्थनास्थल पर जोरदार विस्फोट किया गया| उसके बाद कुछ ही समय में सुरक्षा दल दाखिल होने के बाद प्रार्थना स्थल के प्रवेश द्वार के पास फिर एक बार विस्फोट हुआ| इस विस्फोट में प्रार्थना के लिए पहुंचे ख्रिस्त धर्मिय नागरिकों के साथ सैनिकों की भी जान गई है| इस प्रार्थना स्थल को पहले भी आतंकवादियों द्वारा लक्ष्य किया गया था, यह बात सूत्रों ने कही है|

विस्फोट की जिम्मेदारी किसी भी संगठनने नहीं स्वीकारी है, फिर भी उसके पीछे अबु सैय्यफ़ ग्रुप इस इस्लामी आतंकवादी संगठन का हाथ होने की बात कही जा रही है| यह गुट आतंकवादी संगठन आईएस से संबंधित होने की बात कही जाती है| इस गट पर फिलिपाईन्स तथा अमरिका ने बंदी जारी की है| फिलिपाईन्स के दक्षिण भाग में इस्लामी आतंकवादी संगठन बड़े तादाद में सक्रिय होकर उसमें ‘अल कायदा’ संबंधित आतंकवादी गुटों का समावेश है|

पिछले २ वर्षों में फिलिपाईन्स ने आतंकवाद विरोधी व्यापक मुहिम कार्यान्वित की है और आईएस तथा अल कायदा से संबंधित आतंकवादी संगठनों पर बड़े तादाद में कार्रवाई की है| फिर भी इस्लामी आतंकवादी संगठन को पूर्ण रूप से रोकने में सरकार को सफलता न मिलने के दावे इस विस्फोट से स्पष्ट हो रहे हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.