लीबिया के विदेश मंत्रालय पर आतंकी हमला – ‘आईएस’ ने स्वीकारी हमले की जिम्मेदारी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

त्रिपोली – मंगलवार के दिन लीबिया की राजधानी त्रिपोली में विदेश मंत्रालय की कार्यालय पर आंतकी हमला हुआ| इस हमले में तीन लोगों की मृत्यु हुई है और कई जख्मी हुए है| विदेश मंत्रालय में हुए इस हमले की जिम्मेदारी ‘आईएस’ ने स्वीकारी है| इस हमले की वजह से लीबिया में ‘आईएस’ का प्रभाव बढने के संकेत प्राप्त हुए है और निकट के समय में सरकारी यंत्रणाओं पर हो रहे हमलों की तीव्रता बढने के संकेत प्राप्त होने की जानकारी भी सूत्रों ने दी है|

विदेश मंत्रालय, आतंकी हमला, त्रिपोली, आईएस, जिम्मेदारी स्वीकारी, लीबिया, Newscast Pratyaksha

मंगलवार के दिन सुबह ‘आईएस’ के तीन हथियार बंद आतंकवादियों ने त्रिपोली में विदेश मंत्रालय पर हमला किया| कार्यालय के प्रवेश द्वार पर कार बम का विस्फोट करके इन आतंकियों ने विदेश मंत्रालय की इमारत में प्रवेश किया| इस विस्फोट से मंत्रालय की परिसर में वाहनों के साथ इमारत का भी बडी मात्रा में नुकसान हुआ है| इसके बाद मंत्रालय में उपस्थित तीन कर्मचारीयों की हत्या करके आतंकवादियों ने अंदाधुंद गोलीयां चलाई|

इस हमले में तिनों आतंकवादी ढेर किए गए और मंत्रालय में २१ लोग जख्मी हुए| हमले में जान से गए तिनों में सरकार के समर्थक गुट के प्रवक्ता भी शामिल है, यह सामने आया है|

लीबिया में पिछले सात वर्ष से कडा संघर्ष शुरू है और इस दौरान आतंकी ‘आईएस’ संगठन ने देश के कुछ हिस्सों में पैर भी जमाए है| पिछल वर्ष में ‘आईएस’ ने राजधानी त्रिपोली को लक्ष्य करने की शुरूआत की है और लगातार आतंकी हमले किए जा रहे है|

इस वर्ष ‘आईएस’ ने सरकारी यंत्रणा की कार्यालय पर किया यह तिसरा बडा आतंकी हमला है| इसके पहले सितंबर में लीबिया के ‘नैशलन आईल कंपनी’ के कार्यालय को लक्ष्य किया गया था| उसके पहले मै महीने में निर्वाचन आयोग के दफ्तर पर हमला किया गया|

लीबिया में सरकार और विरोधक बागी गुटों में अभी भी जोरदार संघर्ष शुरू है और राजधानी त्रिपोली में पिछले तीन महीनों में वर्चस्व बनाने के लिए एक दुसरे के विरोधी गुट हमले कर रहे है| लेकिन सरकार इस परिस्थिति में नियंत्रण बनाने में अभी तक सफल नही हो सकी है| ऐसे में बागियों ने पीछे हटेंगे नही, यह इशारा भी दिया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.