इस्रायली पर्यटकों को ईरान से खतरा – इस्रायल की चेतावनी

इस्रायली पर्यटकजेरूसलम – खाड़ी और भूमध्य समुद्र के करीबी देशों में पर्यटन करने पहुंचे इस्रायली नागरिकों को ईरान के आतंकी हमलों का खतरा है। इन इस्रायली पर्यटक सावाधानी से और ज़िम्मेदारी से यात्रा करें, ऐसी चेतावनी इस्रायल की राष्ट्रीय सुरक्षा समिती ने जारी की है। यूएई, तुर्की, इजिप्ट, बहरीन, अज़रबैजान और जॉर्जिया इन देशों में इस्रायली नागरिकों पर हमले हो सकते हैं, ऐसा इस्रायल ने कहा है।

खाड़ी और भूमध्य समुद्र के करीबी देशों में ज्यू एवं इस्लामधर्मियों के पावन त्योहार के अवसर पर छुट्टी का ऐलान किया गया है। इस पृष्ठभूमि पर इस्रायली नागरिक बड़ी संख्या में खाड़ी एवं पड़ोसी देशों में पर्यटन के लिए पहुंचे हैं। लेकिन, इस्रायल का प्रतिशोध लेने के लिए ईरान ज्यूधर्मी एवं इस्रायली पर्यटकों को लक्ष्य कर सकता है, ऐसा ड़र इस्रायल की राष्ट्रीय सुरक्षा समिती ने जताया है। लेकिन, इस्रायली पर्यटक संबंधित देशों का दौरा करना टाल दे, ऐसी सूचना करने से इस्रायल दूर रहा है। इसके बजाय इस्रायली पर्यटक विदेशों में अधिक चौकन्ना रहे और ज़िम्मेदारी से अपने काम पूरा करें, ऐसा आवाहन इस्रायल ने किया है।

मराठी

Leave a Reply

Your email address will not be published.