इराक के इरबिल पर ईरान के रिवोल्युशनरी गार्डस् के मिसाइल हमले – इस्रायल के ‘सीक्रेट’ अड्डे को लक्ष्य करने का दावा

बगदाद – रविवार की सुबह इराक के इरबिल शहर में १२ मिसाइल हमले हुए| वहां पर स्थित अमरिकी उच्चायुक्तालय की इमारत और करीबी क्षेत्र में यह मिसाइल टकराए| ईरान के रिवोल्युशनरी गार्डस् ने इन हमलों का ज़िम्मा स्वीकारा| इरबिल में स्थित इस्रायल के खुफिया अड्डे को लक्ष्य करने का दावा रिवोल्युशनरी गार्डस् ने किया| पिछले हफ्ते इस्रायल ने सीरिया में हवाई हमला करने से रिवोल्युशनरी गार्डस् के दो कमांडर्स मारे गए थे| इसका प्रतिशोध लेने के लिए ईरान ने यह हमले किए, यह दावा किया जा रहा है|

इरबिलइराक के कुर्दिस्तान प्रांत की राजधानी इरबिल पर रविवार सुबह मिसाइल हमले हुए| वहां पर स्थित अमरिकी उच्चायुक्तालय की नई इमारत की दिशा में कुल १२ मिसाइल्स दागी गईं| इससे एक नागरीक गंभीररूप से घायल हुआ और अमरिकी उच्चायुक्तालय के क्षेत्र का नुकसान होने का दावा किया जा रहा हैं| साथ ही वहां के कुर्दिस्तान समाचार चैनल की इमारत का भी बड़ा नुकसान होने के फोटो सामने आए हैं|

इरबिलरविवार दोपहर तक इन हमलों का ज़िम्मा किसी भी संगठन ने नहीं स्वीकारा था| लेकिन, ईरानी समाचार चैनल के इराक में स्थित पत्रकार ने यह मिसाइल हमलें इरबिल में मौजूद इस्रायल के खुफिया अड्डे को लक्ष्य करने के लिए होने का बयान अपने वृत्त में किया| साथ ही इन हमलों के पीछे ईरान का समावेश होने का आरोप तीव्र होने लगा|

इरबिलदोपहर के बाद ईरान के रिवोल्युशनरी गार्डस् ने अपनी वेबसाईट पर इन मिसाइल हमलों का ज़िम्मा उठाया| तथा, इरबिल में इस्रायल के खुफिया अड्डे को लक्ष्य करने का ऐलान भी रिवोल्युशनरी गार्डस् ने किया| इसके बाद इस्रायल ने यदि ईरान के हितों को लक्ष्य किया तो इस्रायल को इससे भी अधिक भीषण प्रत्युत्तर दिया जाएगा, यह इशारा रिवोल्युशनरी गार्डस् ने दिया|

इन हमलों का कारण ईरान के इस मुख्य सैन्य गुट ने सार्वजनिक नहीं किया| लेकिन, पिछले हफ्ते इस्रायल ने सीरिया में किए हवाई हमलों के बाद रिवोल्युशनरी गार्डस् की यह प्रतिक्रिया होने का दावा किया जा रहा है| एक हफ्ता पहले इस्रायल ने सीरिया की राजधानी दमास्कस में किए हवाई हमले में रिवोल्युशनरी गार्डस् के दो कमांडर मारे गए थे| इसके बाद रिवोल्युशनरी गार्डस् ने इस्रायल से बदला लेने की धमकी दी थी|

इसी बीच ईरान और पश्‍चिमी देशों की वियना में परमाणु समझौते की चर्चा अंतिम चरण में है| ऐसे में ईरान के रिवोल्युशनरी गार्डस् ने इराक में किए मिसाइल हमले ध्यान आकर्षित कर रहे हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.