अमरिका और तालिबान बातचीत नाकामयाब होने के बाद अफगानिस्तान में हुए आतंकी हमले में सात लोगों की मौत

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरकाबुल – अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आतंकवादियों ने किए आत्मघाती विस्फोट और गोलीबारी में ७ लोगों की जान गई है और मृतकों में ४ नागरिकों का समावेश है| अफगानी सुरक्षा यंत्रणा ने सही समय पर कार्रवाई करने की वजह से सैकड़ों लोगों के प्राण बचाने का दावा अफगानी यंत्रणा कर रही है| पर अमरिका के साथ शांति चर्चा और नाकामयाब होने की वजह से भड़के तालिबान ने यह हमला करने की गहरी आशंका जताई जा रही है|

पिछले हफ्ते में अमरिका ने अफ़ग़ानिस्तान के लिए नियुक्त किए विशेष दूत झाल्मे खलीलझाद और अफगान तालिबान के कमांडर्स में चर्चा होनेवाली थी| इस चर्चा में अफगान सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर महिलाओं को शामिल कराएं, ऐसी मांग अफगानिस्तान की सरकार ने रखी थी| अमरिका ने अफगान सरकार की मांग मंजूर की थी| पर इस चर्चा में महिलाओं का समावेश मंजूर ना होने की वजह से तालिबान ने वापसी की थी| जिसकी वजह से लगातार दूसरी बार अमरिका के साथ चर्चा और नाकामयाब हुई है|

इसे कुछ ही घंटे हो रहे थे कि काबुल में अफगान सरकार के सूचना एवं संपर्क मंत्रालय के १८ मंजिली इमारत में आतंकवादियों ने हमला किया| आत्मघाती हमलावर ने इस इमारत के मुख्य द्वार पर विस्फोट करने के बाद चार आतंकवादियों ने इमारत में घुसने का प्रयत्न किया| उसके बाद अफगान लष्कर और आतंकवादियों में बहुत समय तक संघर्ष शुरू रहा| इस संघर्ष में ३ जवान और ४ नागरिकों की जान गई है| इस हमले के समय में इमारत में लगभग २७०० कर्मचारी एवं नागरिक मौजूद थे| उस समय आतंकवादियों पर कार्यवाही करने की वजह से बड़ी जीवित हानी टली है, ऐसा दावा सुरक्षा यंत्रणा कर रही है|

अफगानिस्तान के राष्ट्राध्यक्ष अशरफ गनी ने इस हमले की तीव्र शब्दों में निर्भत्सना की है| इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी संगठनने नहीं स्वीकारी है| पर शनिवार के हमले के लिए तालिबान जिम्मेदार होने की गहरी आशंका जताई जा रही है| पिछले हफ्ते में अफगान तालिबान ने बड़ा संघर्ष शुरू करने की घोषणा की थी| उसके बाद अफगानिस्तान के पश्चिमोत्तर एवं दक्षिणी हिस्से में तालिबान ने अफगानी लष्कर पर हमलें शुरू किए हैं| पश्चिमोत्तर कई शहरों पर कब्जा करने में तालिबान को सफलता मिल रही है| तथा दक्षिणी भाग में अफगानिस्तान में हवाई हमलों की सहायता से तालिबानी आतंकवादियों को लक्ष्य करना शुरू किया है| यह संघर्ष आनेवाले समय में बढ़ने की आशंका जताई जा रही है|

इस दौरान, पिछले वर्ष अफगानिस्तान में तालिबान, आईएस एवं अन्य आतंकी संगठनों ने किए विस्फोट में ३८०४ नागरिकों की बलि गई है| साथ ही तालिबानी आतंकवादियों ने कई हिस्सों में कब्जा प्राप्त करने का दावा भी किया जा रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.